IPL 2021: पंजाब किंग्स के कप्तान राहुल की सफल हुई सर्जरी, जल्द टीम में करेंगे वापसी
पंजाब किंग्स टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. उनके कप्तान के एल राहुल की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है और अब वो बचे हुए मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे. किंग्स फ्रेंचाइजी राहुल की क्वारंटीन अवधि को लेकर अब आईपीएल अधिकारियों से बात कर सकती है. इसके अलावा दूसरे प्रोटोकॉल को निर्धारित करने के लिए परामर्श लेगी जिससे राहुल टीम के बायो-बबल में फिर से शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्हें फिर से खेलना शुरू करने के लिए सभी तरह के नियमों का पालन करना होगा.
बतादें इससे पहले के एल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए थे. उन्हें पेट में दर्द की शिकायत हुई थी और इसी वजह से सर्जरी के लिए उन्हें फ्रेंचाइजी ने चार्टर्ड विमान से मुंबई भेजा और उनकी लैप्रोस्कोपिक एपेन्डेक्टॉमी (Laparoscopic Appendectomy) कराई गई, जो एक छोटी सर्जरी होती है. माना जा रहा है कि डॉक्टरों ने किंग्स टीम से जुड़े अधिकारियों को बता दिया है कि राहुल एक सप्ताह के आराम के बाद सभी गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकेंगे.
के एल राहुल काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं
राहुल फिलहाल टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोररों में शामिल हैं, जिन्होंने 66.20 की औसत से सात पारियों में 331 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 136.21 का रहा है और वह लीग के चौथे सीजन में अभी तक चार अर्धशतक लगा चुके हैं. किंग्स टीम और फैंस उन्हें जल्द से जल्द मैदान पर वापस लाने के लिए उत्सुक होंगे. पंजाब टीम ने अभी तक आठ मैचों में से तीन जीते हैं और वह अंकतालिका में छठे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: Punjab Kings करेगी कोरोना पीड़ितों की मदद, सोशल मीडिया पर दी जानकारी; पढ़ें