पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर बहाया पैसा, इस प्रकार हैं पूरी टीम

 
पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर बहाया पैसा, इस प्रकार हैं पूरी टीम

आईपीएल का मेगा ऑक्शन अब खत्म हो चुका हैं, इस बार खिलाड़ियों पर पैसों की खूब बरसात हुई हैं। इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 के लिए बेंगलुरु में खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई थी। 11-13 फरवरी तक ये ऑक्शन हुआ था। यह ऑक्शन दो दिनों तक चला था। लेकिन आज हम आपको बताते हैं की आईपीएल ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स ने किस खिलाड़ी को कितने में ख़रीदा हैं।

आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी में 10 टीमों ने हिस्सा लेकर सैकड़ों खिलाड़ियों पर दांव लगाया हैं। इस बार नीलामी में पंजाब किंग्स की टीम ने भी करोड़ों रुपये की बारिश कर बड़े-बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया हैं। टीम ने कुछ महीने पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था। जबकि बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया था।पंजाब किंग्स की टीम ने कुछ पुराने खिलाड़ियों को भी नीलामी के दौरान खरीद लिया हैं।

WhatsApp Group Join Now

तो चलिए आपको बताते हैं कि पंजाब टीम ने कितने खिलाड़ियों को खरीदा और उन पर कितना धन लुटाया।

नीलामी में पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव :-

शाहरुख खान- 9 करोड़ रुपये

शिखर धवन – 8.25 करोड़ रुपये

पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर बहाया पैसा, इस प्रकार हैं पूरी टीम
Image credits: @IPL/Twitter

कगीसो रबाडा – 9.25 करोड़ रुपये

जॉनी बेयरस्टो – 6.75 करोड़ रुपये

राहुल चाहर – 5.25 करोड़ रुपये

हरप्रीत बरार – 3.80 करोड़ रुपये

प्रभसिमरन सिंह – 60 लाख रुपये

जितेश शर्मा – 20 लाख रुपये

ईशान पोरेल – 25 लाख रुपये

लियाम लिविंगस्टोन – 11.50 करोड़ रुपये

पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर बहाया पैसा, इस प्रकार हैं पूरी टीम
Image credits: @IPL/Twitter

ओडियन स्मिथ – 6 करोड़ रुपये

संदीप शर्मा – 50 लाख रुपये

राज अंगद बावा- 2 करोड़ रुपये

ऋषि धवन- 55 लाख रुपये

प्रेरक मांकड़ – 20 लाख रुपये

वैभव अरोड़ा – 2 करोड़ रुपये

रिटटिक चटर्जी – 20 लाख रुपये

बलतेज ढांडा – 20 लाख रुपये

अंश पटेल – 20 लाख रुपये

नाथन एलिस – 75 लाख रुपये

https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1492900984384753668?s=20&t=May82Wxvoc6OvSltYAS9Zw

अथर्व ताएदे – 20 लाख रुपये

भानुका राजपक्षे – 50 लाख रुपये

बेनी हॉवेल – 40 लाख रुपये

इन दो खिलाड़ियों को पंजाब ने रिटेन किया :-

मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये)

अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)

यह भी पढ़े :- रो “हिटमैन” शर्मा ने तोड़ा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और कपिल देव का यह रिकॉर्ड

यह भी देखें :-

https://youtu.be/ljy-Xe8fV1E

Tags

Share this story