वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु (P.V Sindhu) ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (England Badminton Championship) के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. सिंधु ने क्वॉर्टरफाइनल मैच में जापान की अकाने यामागूची को 16-21, 21-16, 21-19 से हराया. पहला सेट गंवाने के बाद सिंधु ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए यामागूची को मैच में वापस आने का कोई मौका नहीं दिया. 76 मिनट तक चले इस मुकाबले में आखिर में जीत सिंधु के हाथ लगी. बतादें, पीवी सिंधु अपने करियर में दूसरी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं.
इससे पहले पीवी सिंधु ने साल 2018 में भी इसी टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाई थी. उस समय भारतीय बैडमिंटन स्टार को अकाने यामागूची के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा था. सिंधु ने तीन साल पहले मिली हार का हिसाब भी इस मैच में जीत के बाद चुकता कर लिया है. अब सभी की निगाहें पीवी सिंधु के सेमीफाइनल पर टिकीं हैं.
लक्ष्य सेन हुए बाहर
इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत के लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) शुक्रवार को यहां ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ से 17-21, 21-16, 17-21 से हारकर बाहर हो गए थे. यह मैच 55 मिनट तक चला जिससे पुरुष एकल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई.
ये भी पढ़ें: क्रिस गेल ने की भारत के वैक्सीन मैत्री पहल की सराहना,जमैका की मदद करने के लिए धन्यवाद कहा