आर आश्विन ने धोनी के लिए क्यों कहा - 'इस बार CSK के लिए फाफ डु प्लेसिस को खरीदना पड़ेगा महंगा'

 
आर आश्विन ने धोनी के लिए क्यों कहा - 'इस बार CSK के लिए फाफ डु प्लेसिस को खरीदना पड़ेगा महंगा'

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का इंतज़ार सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है. इस सीजन में दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद (नाम अभी घोषित नहीं) के आ जाने से इस सीजन में मुकाबला हाई लेवल का होने वाला है. मेगा ऑक्शन की बात करें तो टीमों का मेन फोकस अपने कोर प्लेयर्स को रिटेन करने पर होगा.

इस साल के आईपीएल मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इनमें कई खिलाड़ियों को उनकी पुरानी टीमें रीटेन करना चाहेंगी. फाफ डु प्लेसिस एक ऐसे ही स्टार प्लेयर जिन्हें उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स फिर से अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेंगे.

हालांकि वह इतने बड़े टी-20 प्लेयर है कि उनके लिए ऊँची बोली लगने की पूरी संभावना है.फाफ डु पिछले कई वर्षों से सीएसके का हिस्सा रहे है और एक बार फिर सीएसके कप्तान एमएस धोनी उन्हें अपना हिस्सा बनाना चाहेंगे. आईपीएल 2021 खिताब जीताने में उन्होंने अहम योगदान दिया था और इसलिए वह टीम के कोर प्लेयर है. हालांकि मेगा ऑक्शन में शामिल ऑफ स्पिनर आर आश्विन का मानना है कि फाफ डु के लिए बिडिंग वॉर बड़े लेवल पर होगा क्योंकि हर टीम उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती है.

WhatsApp Group Join Now

अश्विन ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कहा, ''पिछली बार, सीएसके ने फाफ डु प्लेसिस को 1.5 करोड़ में चुरा लिया था. लेकिन इस बार, मैं उसके साथ उस प्रकार की चीजें होते नहीं देख रहा हूं. सीएसके अगर इस बार उन्हें अपनी टीम में रखना चाहती है तो पिछली बार की तुलना इस बार उसे काफी अधिक खर्च करना होगा."

बता दें कि सीएसके ने मेगा ऑक्शन से पहले मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था. आर अष्विन ने सीएसके में वापसी करने की इच्छा जताई है लेकिन मोईन अली के बतौर स्पिनर पहले से मौजूद होने के कारण उनके लिए वापसी की राह कठिन है.

यह भी पढ़े :Ind vs Wi 2nd ODI से पहले श्रेयस-धवन कोरोना से उबरे लेकिन फिटनेस हासिल करने में दिक्कत

यह भी देखें:

https://youtu.be/2zwVUTafS_g

Tags

Share this story