इटैलियन ओपन 2021: फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर राफेल नडाल बने चैंपियन

 
इटैलियन ओपन 2021: फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर राफेल नडाल बने चैंपियन

क्ले कोर्ट के किंग कहे जाने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार इटैलियन ओपन का खिताब जीत लिया. नडाल ने यह मुकाबला 7-5, 1-6, 6-3 से अपने नाम किया. अब दोनों खिलाड़ियों की नजरें 24 मई से शुरू होने वाले साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन पर होंगी.

13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन अगर फिर से खिताब जीतते हैं तो वे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़कर टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी नडाल और फेडरर दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.

WhatsApp Group Join Now

तीसरे सेट में की ज़बरदस्त वापसी

गौरतलब है पहला सेट नडाल ने 7-5 से अपने नाम किया. दोनों के बीच पहले सेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली. इसके बाद दूसरे सेट में जोकोविच ने 6-1 से जीत दर्ज कर नडाल को मुश्किल में डाल दिया. नडाल ने आखिरी सेट में जबर्दस्त वापसी करते हुए सेट और खिताब दोनों अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने बचपन की Slam Book में ऐसा क्या लिखा जो जमकर वायरल हो रही है तस्वीर?

Tags

Share this story