Rahul Tripathi ने लगाई आग, 148 की रफ्तार वाली गेंद पर दिखा दिया सूर्या वाला अवतार, आप भी देखें ये तूफानी वीडियो
Rahul Tripathi: भारतीय टीम में हाल ही में शामलि हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है. उन्होंने बुधवार रात न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर ऐसा कहर बरपाया कि टीम के गेंदबाजों उनके आउट होने की भगवान से दुआ मांगने लगे. राहुल जब तक क्रीज पर रहे उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की. राहुल ने मैदान पर ताबड़तोड़ छक्के चौकों की बरसात कर दी.
राहुल ने खेली आतिशी पारी
इस मैच में राहुल त्रिपाठी ने तीन नंबर पर आकर ताबड़तोड बल्लेबाजी की. राहुल त्रिपाठी ने आगे निकलकर और पीछे हटकर धमाकेदार शॉट्स खेले. उन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए 22 गेंदों में 44 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 34 छक्के लगाए. इस पारी के दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट 200 का रहा. इससे पहले राहुल त्रिपाठी ने श्रीलंका के खिलाफ भी 16 गेंदों में 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
राहुल ने लॉकी को ठोका जबरदस्त छक्का
राहुल त्रिपाठी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दौरान स्क्वायर लेग के ऊपर से एक तूफानी छक्का लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में भारत की पारी के छठवें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल ने लॉकी फर्ग्यूसन की 148 kmph की रफ्तार वाली गेंद पर ऑफ स्टंप पर आकर स्टाइलिस छक्का जड़ दिया. जिसे देख मैदान में बैठा रहे एक सदस्य दंग रग गया.
Rahul Tripathi Video
मैच का पूरा हाल
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने न्यूजीलैंड से सीरीज 2-1 से जीत ली है. इसके साथ ही हार्दिक ने लगातार चौथी टी20 सीरीज अपनी कप्तानी में जीत ली है.
इस मैच में भारत के लिए बल्ले से शुबमन गिल ने 126 रनों की नाबाद पारी खेली. तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने 44 और हार्दिक पांड्या ने 30 रनों की ताबड़तोड पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में भी हार्दिक ने कमाल दिखाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अर्शदीप सिहं, उमरान मलिक और शिवम मावी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो