कोहली की कप्तानी पर सन्यास ले चुके रैना ने कसा तंज, कहा 'उन्होंने अब तक आईपीएल भी नहीं जीता'

 
कोहली की कप्तानी पर सन्यास ले चुके रैना ने कसा तंज, कहा 'उन्होंने अब तक आईपीएल भी नहीं जीता'

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब गंवाने के बाद से विराट कोहली अपनी कप्तानी को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं,आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार के बाद विराट को कप्तानी से हटाने की भी मांग की जा रही है.

इसी बीच विराट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में कई साल खेल चुके भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी कोहली की कप्तानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

क्या कह गए रैना

सुरेश रैना ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह नंबर वन कप्तान हैं और उनके रिकॉर्ड यह बताते हैं कि उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है.

मुझे लगता है कि वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, आप आईसीसी ट्रॉफी की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक आईपीएल तक नहीं जीता है.

WhatsApp Group Join Now

थोड़ा टाइम देना चाहिये

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा- मेरे हिसाब से उनको थोड़ा टाइम देना चाहिए,एक के बाद एक लगातार दो से तीन वर्ल्ड कप होने हैं.

जिनमें 2 टी-20 वर्ल्ड कप और एक 50 ओवर विश्व कप फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं होता है, कभी-कभी आप कुछ चीजें मिस कर जाते हैं.'

WTC फाइनल में बैटिंग को कोसा

उन्होंने कहा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का उदाहरण हमारे सामने है, लोग कहते हैं कि हम परिस्थितियों के चलते हार गए.

लेकिन मैं मानता हूं कि बैटिंग की वजह से हारे, टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों को आगे आकर साझेदारी कर जिम्मेदारी उठानी होगी.

खिलाड़ियों की मेहनत को सराहा

Csk के उपकप्तान ने कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं,तीन विश्व कप आना बाकी है और मुझे नहीं लगता लोग टीम को चोकर्स कहें, हमें उन्हें थोड़ा और समय देने की जरूरत है.

वे सब अच्छा कर रहे हैं और विराट में गेम बदलने की क्षमता है, हमें टीम के नए तरीके का सम्मान करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: जानिए कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा, विज्ञापन जगत में छाये हैं ‘हिटमैन’

Tags

Share this story