Tata IPL 2022, Points Table: पांच मैचों के बाद बदल चुका है प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, जानें 10 टीमों की पोजीशन

 
Tata IPL 2022, Points Table: पांच मैचों के बाद बदल चुका है प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, जानें 10 टीमों की पोजीशन

Tata IPL 2022, Points Table: आईपीएल (TATA IPL 2022) में अब तक 5 मैच हो चुके हैं. आईपीएल की 10 टीमों में हर एक टीम ने अपना पहला मैच खेल लिया है. जहां कुछ टीमों को हार मिली तो कुछ टीमों के खाते में जीत आई है. इसीके चलते आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल (Tata IPL 2022 Points Table) भी अब नया मोड़ लेने को तैयार है.

पांच मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप पांच टीमों वो टीमें शुमार हैं जिन्हें अपने पहले मैच में जीत मिली है. नंबर 1 पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) मौजूद है. नंबर 2 पर दिल्ली कैपिटल्स और नंबर 3 पर पंजाब किंग्स बनी हुई है. जबकि नंबर 4 पर कोलकाता नाइट राइडर्स और नंबर 5 पर गुजरात टाइटंस का कब्जा है. ये टीमें अब तक 1-1 मैच खेली हैं और अपने अपने मैच जीत चुकी हैं. इन 5 टीम के 2-2 प्वाइंट्स है.

WhatsApp Group Join Now

इस प्वाइंट्स टेबल की बॉटम पांच टीमों की बात करें तो उसमें लखनऊ सुपर जायंट्स 6, चेन्नई सुपर किंग्स 7, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 , मुंबई इंडियंस 9, और
सनराइजर्स हैदराबाद 10वें नंबर पर मौजूद है. ये सभी टीमें अपना पहला-पहला मुकाबला हार चुकी हैं.

आईपीएल की जीतने वाली 5 टीमों का स्कोर बराबर है सभी के पास 2-2 प्वाइंट्स हैं तो हारने वाली सभी 5 टीमें भी 0-0 के साथ बराबरी पर मौजूद है. बस इनके प्वाइंट्स टेबल के नंबरों में उपर नीचे होने का कारण इन सभी टीमों की नेट रन रेट है. जिसे आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.

प्वाइंट्स टेबल (Points Table)

Tata IPL 2022, Points Table: पांच मैचों के बाद बदल चुका है प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, जानें 10 टीमों की पोजीशन

बता दें कि इस बार आईपीएल में 10 टीमें खेलती हुई नजर आ रही हैं. इन 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है. इन सभी टीमों को आईपीएल में 14-14 मैच खेलने हैं. ये 10 टीमें अपने मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्राबोर्न स्टेडियम, डी वाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेलने वाली है.

इन सभी टीमों को मुंबई के वानखेड़े और डी वाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच जबिक मुंबई के ही ब्राबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 15-15 मैच खेलने हैं. इसके साथ ही ग्रुप स्टेज में कुल 70 मैच होंगे. आईपीएल की हर टीम को वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार जबकि ब्रेबोर्न और एमसीए स्टेडियम में तीन-तीन मैत खेलने हैं.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, RCB Vs KKR: कोलकाता और आरसीबी में से कौन है किस पर भारी, देखें ये चौकाने वाले आंकड़े

जरूर देखें IPL Salary Structure: खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी से कैसे मिलते हैं पैसे?

https://www.youtube.com/watch?v=apjTQ515Rvs&t=12s

Tags

Share this story