IPL 2022: बटलर या पडिक्कल कौन होगा यशस्वी का पार्टनर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
IPL 2022: आईपीएल की शुरूआत होने में अब चंद दिनों का ही समय बचा है. 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आईपीएल का पहला मुकाबला खेलना है.
ऐसे में कुछ टीमें ऐसी हैं जो बल्लेबाजी क्रम की समस्या को अभी तक सुलझा नहीं पाईं हैं. जिनके पास ओपनर्स की भरमार है और वो यहीं सोच-विचार कर रहें हैं कि किस बल्लेबाज को किस नंबर पर बल्लेबाजी कराई जाए. इसी दुविधा में फंसी हुई है आईपीएल सीजन 1 का खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम.
टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर युवा यशस्वी जायसवाल , देवदत्त पडिक्कल और इग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर शामिल हैं. टीम के कप्तान संजू सैमसन भी ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में कौन टीम के लिए ओपनिंग करेगा ये अभी तक पक्का नहीं है. राजस्थान रॉयल्स ओपनिंग में लेफ्ट-राइट बैटिंग कॉम्बिनेशन बनाना चाहेगी तो यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल का ओपनिंग करना मुश्किल है. ऐसे में टीम के लिए जोस बटलर ओपनिंग करते देखे जा सकते हैं.
ऐसी हालत में सवाल ये उठता है कि यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल में कौन बटलर के साथ ओपनिंग करेगा. सूत्रों की माने तो यशस्वी जायसवाल और बटलर ओपनिंग करते दिख सकते हैं ऐसे में नंबर तीन पर देवदत्त पडिक्कल और नंबर चार पर संजू सैमसन खेलते नजर आएंगे.
राजस्थान की टीम अगर यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल को सलामी बल्लेबाज को तौर पर मैदान पर उतारती है तो बटलर किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे इस पर भी सवाल उठ रहें हैं क्योंकि टीम में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर भी मौजूद हैं. कप्तान संजू सैमसन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. ऐसे में टीम का बैटिंग कॉम्बिनेशन क्या रहेगा ये देखना दिलचस्प होगा.
जोस बटलर ने पिछले साल टीम के लिए खेलते हुए 153 के स्ट्राइक रेट से 254 रन अपने नाम किए थे. तो वहीं देवदत्त पडिक्कल भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए बतौर ओपनर पिछले दो सीजन से बेहतरीन खेल दिखाते आए है. राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला मैच 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें : IPL 2022: CSK के लिए आई बुरी खबर, अब ये खिलाड़ी हो सकता है टीम से बाहर