रमीज़ राजा बोले-आईसीसी की फ़ंडिंग रोक दे भारत तो बर्बाद हो सकता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने कहा है कि अगर भारत आईसीसी की फ़ंडिंग बंद कर दे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह बर्बाद हो सकता है।
बैठक के दौरान राजा बताते हैं कि" पीसीबी 50% आईसीसी की फ़ंडिंग से चलता है और आईसीसी को 90% फ़ंडिंग भारतीय मार्केट देता है।”
आगे उन्होंने कहा कि, "भारत आईसीसी का फंडिंग बंद कर दें तो पीसीबी पूरी तरह ख़त्म हो सकता है। क्योंकि पीसीबी तो आईसीसी को ज़ीरो फ़ीसदी फ़ंड देता है।”
अगर मोदी सोच लें कि आईसीसी को फ़ंडिंग नहीं देनी है तो पीसीबी बिखर सकता है। हालांकि वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मज़बूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ब्लैंक चेक तैयार है:
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रमीज़ राजा ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान की 20-20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देती है तो उसके लिए एक ब्लैंक चेक तैयार है।
जानकारी के लिए बता दूं कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई के इंटनेशनल स्टेडियम में होगा।
राजा ने ये भी बताया कि, 'अरे आर्थिक स्थिति के वजह से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने हमारा दौरा रद्द किया। अगर हमारी क्रिकेट इकॉनमी मज़बूत होती तो न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमें हमारा इस्तेमाल करके हमें इस तरह दरकिनार नहीं करतीं।'
इससे पहले इस सारे मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, भारत और आईपीएल को जिम्मेदार ठहरा रही है। उनका कहना है कि आईपीएल में उन्हें ढेरों पैसा मिलता है, इसलिए कोई भी खिलाड़ी इस सीरीज को छोड़ना नहीं चाह रहा है।