Ranji Trophy में चला दिग्गज का बल्ला, चौके-छक्के ठोक जड़ डाली डबल सेचुंरी, देखें वीडियो
Ranji Trophy: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. ये धमाकेदार वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे है. ये वीडियो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का है. इस वीडियो में अंजिक्य रहाणे का जलावा देखने को मिल रहा है.
रणहे ने दिखाया जलवा
आपको बता दें कि अंजिक्य रहाणे भारतीय टेस्ट में स्थाई सदस्य थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी भी की है. उन्हें कुछ समय पहले टीम से दरकिनार करके बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया. ऐसे में उन्होंने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अपना धमाकेदार जलवा दिखा दिया है. ये चयनकर्ताओं के लिए एक अच्छा मैसेज है.
रहाणे का डबल धमाका
इस समय महाराष्ट्र और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ पारी खेली है. रहाणे ने अपनी इस पारी से एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. अजिंक्य रहाणे ने डबल सेंचुरी ठोकते हुए 204 रनों की धमाकेदार पारी खेली है. इस पारी के दौरान रहाणे ने 26 चौके और 3 छक्के भी ठोके.
मैच का हाल
इस मैच महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 600 रन बना दिए हैं. इस समय टीम के सिर्फ 4 ही विकेट गिरे हैं. इस मैच में महाराष्ट्र के लिए पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की. जहां रहाणे ने 204 तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने 27 चौकें और एक छक्के की मदद से 162 रन बनाए. इस मैच में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी 90 रन की धमाकेदार पारी खेली.
ये भी पढ़ें : Ranji Trophy का महासंग्राम शुरू, जानें कितनी टीमों के बीच खेले जाएंगे कितने मुकाबले