Ranji Trophy: 21 साल के बल्लेबाज ने डेब्यू में रचा इतिहास, कर डाला ये बड़ा कमाल

 
Ranji Trophy: 21 साल के बल्लेबाज ने डेब्यू में रचा इतिहास, कर डाला ये बड़ा कमाल

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलने वाले क्रिकेटर अक्सर कोई ना कोई ऐसा कारनामा करते रहते हैं. जिसके चलते वो इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लेते हैं. ऐसा ही एक और सितारा उभरकर सामने आया है. जिसका नाम सुवेद पारकर (Suved Parkar) है. जिनकी उम्र 21 साल है. इन्होंने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है. जिसको अपने नाम करने का सपना अक्सर काफी क्रिकेटर देखते हैं.

सुवेद पारकर ने रणजी ट्रॉफी क्वालीफायर के नाकआउट मुकाबले में मुंबई की टीम (Mumbai Team) लिए डेब्यू करते हुए रिकॉर्ड पारी खेली है. उन्होंने अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही वह अपने डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में दोहरा शतक लगाने वाले 12वें बल्लेबाज बन गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

मुंबई और उत्तराखंड के बीच 6 जून से दूसरा क्वार्टरफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच मेंं मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच में सुवेद पारकर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.

Ranji Trophy: 21 साल के बल्लेबाज ने डेब्यू में रचा इतिहास, कर डाला ये बड़ा कमाल

सुवेद का ये डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच था. जिसमें उन्होंने शानदार खेल का नमूना पेश करते हुए मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अपना दोहरा शतक पूरा किया. उनकी इस पारी की तारीफ चारों तरफ हो रही है. उनकी इस पारी के लिए उन्हें भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने बधाई दी है.

https://twitter.com/surya_14kumar/status/1534093672991510528?s=20&t=6n-s52edvR9W0_x77QEuMg

ये भी पढ़ें: Cricket News: इन महान खिलाड़ियों ने किया ऐसा करनामा कि बन गए छक्कों के महारथी

Tags

Share this story