टी-20 डेब्यू मैच में 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले आठवें खिलाड़ी बने रवि बिश्नोई
Feb 17, 2022, 03:14 IST
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अपने टी20ई डेब्यू पर 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड जीतने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रवि बिश्नोई ने बुधवार 16 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20I श्रृंखला के पहले मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय टी-20 डेब्यू किया. इसके अलावा बिश्नोई ने सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से अपनी पहली प्लेयर कैप प्राप्त की. 21 वर्षीय लेग स्पिनर ने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया. अपने 4 ओवर के कोटे में रवि बिश्नोई ने 4.25 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 17 रन दिए और वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने एक ही ओवर में अपने दोनों विकेट चटकाए, जो वेस्टइंडीज की पारी का 11वां ओवर था जिसमें उन्होंने रोस्टन चेज़ और रोवमैन पॉवेल को आउट किया. https://twitter.com/RakshitYadav25/status/1494006451701903362 आइये जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले भारतीय खिलाडियों के नाम : -
- दिनेश कार्तिक
- सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
- प्रज्ञान ओझा
- अक्षर पटेल
- बरिंदर सरानो
- नवदीप सैनी
- हर्षल पटेल
- रवि बिश्नोई