रवि शास्त्री बोले मेरे पास आज भी नहीं है “एमएस धोनी” का नम्बर 

 
रवि शास्त्री बोले मेरे पास आज भी नहीं है “एमएस धोनी” का नम्बर 

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री अब टीम इंडिया से अलग हो चुके हैं, इसके साथ ही शास्त्री अब धीरे-धीरे कई राज़ खोलने लग गए हैं। बीते दिन उन्होंने विराट कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच हुए विवाद पर भी अपनी राय खुलकर सामने रखी और विराट का बचाव भी किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच रह चुके रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर रवि शास्त्री ने कहा ने कहा कि आज भी मेरे पास एमएस धोनी का फोन नंबर नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि धोनी अपने पास मोबाइल नहीं रखते हैं।

WhatsApp Group Join Now

लीजेंड्स क्रिकेट लीग के कमिश्नर रवि शास्त्री ने ओमान में शोएब अख्तर से बातचीत की शोएब अख्तर के यूट्यूब पर रिलीज एक वीडियो में रवि शास्त्री ने कहा, "आज भी मेरे पास एमएस (धोनी) का फोन नंबर नहीं हैं। मैंने कभी मांगा भी नहीं मुझे पता है कि वह अपने साथ फोन लेकर नहीं चलते हैं."

रवि शास्त्री बोले मेरे पास आज भी नहीं है “एमएस धोनी” का नम्बर 
Source-Twitter

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर रवि शास्त्री ने आगे कहा, "विराट कोहली मैदान पर किसी लड़ाके की तरह हैं। एक बार मैदान पर कदम रखते ही वह मुकाबला करना चाहता हैं। उसे किसी और चीज की फिक्र नहीं होती है, लेकिन मैदान के बाहर वह बिलकुल उलट है। एकदम शांत और चिल वहीं रोहित शर्मा , एमएस धोनी की तरह थोड़ा आराम से चलने वाले हैं।

महेंद्र सिंह धोनी पर कई बार आपको यकीन ही नहीं होता वह हमेशा एक जैसे रहते थे।चाहे जीरो पर आउट हों या फिर शतक लगाएं, वर्ल्ड कप उठाएं, उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता। टीम इंडिया के इस पूर्व कोच ने आगे कहा, "मैंने ऐसा इंसान कभी नहीं देखा। मैंने सचिन तेंदुलकर सहित कई खिलाड़ी देखे हैं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी जैसा व्यक्ति नहीं देखा।

सचिन का शानदार स्वभाव था, लेकिन वह भी गुस्से में आ जाते थे, एमएस धोनी को पता नहीं है कि गुस्से में कैसे आया जाता है." रवि शास्त्री ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने माना कि विराट कोहली के इस फैसले से वह काफी हैरान थे. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी का फैसला होता है, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े: IPL में नहीं मिली जगह तो बल्लेबाज ने 51 गेंदो में ठोका शतक, एक ही मैच में लगे 31 छक्के 

यह भी देखें:

https://youtu.be/d5Zr2Wsco_U

Tags

Share this story