Ravi Shastri का Saurav Ganguly और Ashwin पर ये बयान सही या ग़लत? जानिए क्या कहा
भारतीय क्रिकेट टीम के हाल के परफॉर्मेंस और वाकया पर गौर करें तो भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट टीम से ज्यादा राजनीति की टीम बन कर रह गई है। अभी हाल में ही विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच झूठ फरेब का बयानबाजी हुआ है। यह सब विराट कोहली के कप्तान से हटने के बाद शुरू हुआ।
हाल में ही भारत के प्रमुख ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने खुलासा किया है कि पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री की एक टिप्पणी के बाद उन्हें ऐसा लग रहा था कि उन्हें “बस के नीचे फेंक दिया गया” था।
अश्विन के इस बयान के बाद रवि शास्त्री का कहना है कि यदि मेरे बयान से रविचंद्रन अश्विन को ठेस पहुंची, तो वे खुश हैं। ‘अश्विन ने सिडनी में टेस्ट नहीं खेला। Kuldeep Yadav ने अच्छी गेंदबाजी की। ऐसे में उचित था कि मैं कुलदीप यादव को मौका दूं।
इसके बाद रवि शास्त्री सौरव गांगुली और विराट कोहली के मुद्दे पर भी खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि Virat Kohli की वनडे कप्तानी के मुद्दे को बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सकता था। कोहली ने तो अपनी राय को साफ-साफ बता दी हैं। अब BCCI अध्यक्ष को अपनी बातें रखनी चाहिएं। हालांकि, उन्होंने सीमित ओवर फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया।