Ravichandran Ashwin ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

 
Ravichandran Ashwin ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 12 विकेट हासिल करने के साथ ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट हासिल करते ही अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर ली थी. अब अश्विन भारत की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मैच में पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट हासिल कर कुल 12 विकेट अपने नाम किए. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए अश्विन इस मैच में भारत के तीन-तीन पूर्व गेंदबाजों को मात दी है.

अश्विन बने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

रविचंद्रन अश्विन इस मैच से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ के टेस्ट क्रिकेट में अब तक 60 विकेट हासिल कर चुके थे. अश्विन से आगे बिशन सिंह बेदी ने 62, चंद्रशेकर 65 और श्रीनिवास वेंकटराघवन ने 68 विकेट लेकर थे. इस मैच में अश्विन ने 2 विकेट लेते ही बिशन सिंह बेदी को, 5 विकेट हासिल करते ही चंद्रशेखऱ को और 8 विकेट हासिल करते ही श्रीनिवास को पीछे छोड़ दिया. अब अश्विन 12 विकेटों के साथ टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 72 विकेट दर्ज हो चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1679975050940743683?s=20

अश्विन का डोमिनिका में प्रदर्शन

अश्विन ने पहली पारी में 24 ओरव गेंदबाजी की जिसमें 6 मेडन ओवर डालते हुए 60 रन देकर पांच विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में 27 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 7 मेडन ओवर डाले और 71 रन देकर सात विकेट चटका लिए. अश्विन के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हो गए. इसके बाद भारत ने पहली पारी 421 रनों पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज पर 271 रनों की बढ़त बना ली. अश्विन ने फिर से कमाल करते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को 130 पर समेट दिया और भारत को 141 रनों और एक पारी से जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story