भारत में कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच इन बड़े खिलाड़ियों ने छोड़ा IPL, जानें
पूरा देश जहां एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. रोज भारत में 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आ रहे है. ऐसे माहौल में भी देश में लगातार चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचेस भी कई बुद्धिजीवियों के निशाने पर है. तो अब कुछ बड़े खिलाड़ी भी महामारी को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले रहे हैं.
बतादें रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और राजस्थान रॉयल्स के फास्ट बॉलर एंड्रयू टाई ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एडम जम्पा और केन रिचर्डसन ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला अब कर लिया हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. गौरतलब है इससे पहले राजस्थान के ही लियाम लिविंगस्टोन भी बायो बबल की थकान की वजह से वापस इंग्लैंड लौट चुके हैं.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
दिल्ली की हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में जीत के बाद अश्विन ने सोशल मीडिया पर मैसेज के जरिए लीग से हटने की जानकारी दी है. अश्विन ने लिखा "मेरे परिवार के सदस्य और अन्य परिजन इन दिनों कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं. इस कठिन परिस्थितियों में मैं उनके साथ रहना चाहता हूं. अगर स्थिति में सुधार हुआ, तो मैं दोबारा खेल में लौटूंगा. धन्यवाद"
ये भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी आवाम से भारत में कोरोना से बिगड़ते हालातों पर मदद की अपील