Ravichandran Ashwin ने गेंद से मचाई तबाही, वेस्टइंडीज के झटके 12 विकेट, देखें वीडियो

Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए धमाल मचा दिया है. इस मैच में अश्विन ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पिच पर ठहरने का मौका ही नहीं दिया और एक के बाद एक शिकार करते गए. अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते भारत ने तीन दिन में ही मैच पारी और 141 रनों से जीत लिया है. इस जीत में अश्विन अहम भूमिका निभाई. इस मैच में अश्विन
अश्विन ने झटके 12 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 7 विकेट हासिल किए. उन्होंने क्रैग ब्रैथवेट 7, जर्मेन ब्लैकवुड 5, एलिक अथानाज़ 28, रहकीम कॉर्नवाल 4, अल्ज़ारी जोसेफ 13, केमर रोच 0, जोमेल वारिकन 10 को आउट किया. अश्विन की इस कमाल की गेंदबाजी के चलते भारत ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 130 रनों पर आउट कर दिया.
अश्विन ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में भी कमला की गेंदबाजी की थी. उन्होंने पहली पारी में भी 5 विकेट हासिल किए थे. अश्विन ने पहली पारी में क्रैग ब्रैथवेट 20, टेगेनरीन चंद्रपॉल 12, एलिक अथानाज़ 47, अल्ज़ारी जोसेफ 4, केमर रोच, जोमेल वारिकन 1 को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई थी.
अश्विन ने पहली पारी में 24 ओरव गेंदबाजी की जिसमें 6 मेडन ओवर डालते हुए 60 रन देकर पांच विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में 27 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 7 मेडन ओवर डाले और 71 रन देकर सात विकेट चटका लिए. इस मैच में अश्विन ने दोनों पारियों में मिलाकर 12 विकेट हासिल किए हैं.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में तीसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज को 141 रन और एक पारी से धूल चटा दी. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रन ही बना पाई थी. इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रनों पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज की टीम पर 271 रनों की बढ़त हासिल कर ली. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 130 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच 141 रनों से हार गई.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव