Ravichandran Ashwin को छक्का लगाने चला था बैटर, जडेजा ने पलक झपकते ही कर दिया खेला, देखें वीडियो

 
Ravichandran Ashwin को छक्का लगाने चला था बैटर, जडेजा ने पलक झपकते ही कर दिया खेला, देखें वीडियो

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच का है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पर भारत की टीम एक समय विकेट के लिए तरस रही थी. ऐसे में अश्विन ने अपना कमाल दिखाया और विकेट चटकाकर भारत की जीत की आश को जीवित रखा है. इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है. तो उसे ये मैच जीताना होगा. इसके साथ ही अगर टीम इंडिया ड्रॉ भी खेलती है तो उसके लिए खतरे की घंटी होगी. वहीं इस मैच में हार टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो सकती है.

आश्विन का कमाल

ऑस्ट्रेलिया की पारी बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही थी. टीम को उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड ने शानदार शुरूआत दिलाई. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 61 रन जोड़े. भारत के लिए ट्रैविस हेड एक बड़ा खतरा बनते हुए नजर आ रहे थे. उन्होंने 44 गेंदों में 7 चौकों के साथ 32 रन बना लिए थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1633698355925901313?s=20

ऐसे में भारत की ओर से ऑस्ट्रेलियाई पारी का 16वां ओवर अश्विन डालने आए. उन्होंनें ओवर की पहली दो गेंदें ऑफ स्टंप पर छोटी रखीं. इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद हवा में फ्लाइट करते हुए आगे डाली. जिस पर ट्रैविस हेड ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए बड़ा शॉट खेलना चाहा. लेकिन वो मिडऑन पर खड़े रविंद्र जडेजा के हाथ में सीधा कैच थमा बैठे.

https://twitter.com/thefield_in/status/1633699798053457920?s=20

मैच का हाल

इस मैच में भारत की टीम टॉस हार गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत की टीम ताजा खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 26 और मारनस लाबुस्चगने 3 के स्कोर पर क्रीज पर मौजूद हैं.

Ravichandran Ashwin को छक्का लगाने चला था बैटर, जडेजा ने पलक झपकते ही कर दिया खेला, देखें वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया

उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story