Ravindra Jadeja बीच मैदान पर बने अंपायर, कर डाला इस बल्लेबाज का काम तमाम, देखें ये मजेदार वीडियो

Ravindra Jadeja: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो काफी ज्यादा लाइमलाइट बटोर रहा है. इस वीडियो में जडेजा एक ऐसी भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. जो उनकी है भी नहीं. वो मैदान पर गेंदबाज और बल्लेबाज से हटकर अंपायर बन गए. जी हा इस वीडियो में जडेजा खुद ही इंडिया के लिए अंपायर बन गए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट भी दे दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद आ रहा है.
जडेजा बने अंपायर
इस मैच के कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी अश्विन ने उन्हें गेंद डाली. जिस पर भरत ने एक शानदार स्टपिंग की लेकिन ग्रीन का पैर क्रीज में ही था. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने अपील की. जिसके बाद रवींद्र जडेजा ने अंपायर बनते दिखे खुद ही फैसला सुना दिया. क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों की अपील को अंपायर ने अनसुना कर दिया. जिसके बाद फील्डिंग कर रहे जडेजा ने मजेदार अंदाज में थर्ड अंपायर को कॉल लेने को कहा. तो वहीं सॉफ्ट सिंग्नल आउट दिया. जडेजा का ये फनी अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मैच का पूरा हाल
इस मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 150 ओवर में 412 रन बना लिए है. इस समय क्रीज पर नाथन लियोन 9 और टॉम मर्फी 3 रन बनाकर खेल रहे है. वहीं मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए थे. वहीं दूसरे दिन की शुरूआत में जहां कैमरून ग्रीन ने 114 और उस्मान ख्वाजा ने 180 रन ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाए. वहीं भारत के लिए आर अश्विन ने 4 विकेट हासिल किए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे