comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलRavindra Jadeja ने गेंद और बल्ले से मचाया धमाल, जानें प्लेयर ऑफ द मैच मिलने के बाद बोली कौनसी बड़ी बात

Ravindra Jadeja ने गेंद और बल्ले से मचाया धमाल, जानें प्लेयर ऑफ द मैच मिलने के बाद बोली कौनसी बड़ी बात

Published Date:

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे मैच के जरिए लगभग 8 महीने वाद वनडे क्रिकेट में वापसी की है. ऐसे में उन्होंने इंडिया की रंगीन ड्रेस में आते ही धमाल मचा दिया है. इस मैच में जडेजा पूराने अवतार में नजर आए. उन्होंने पहले गेंद फिर फील्डिंग और अंत में बल्ले से धमाल मचा दिया. जिसके चलते उन्हें अपने वापसी वनडे मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया है. इस मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत हासिल हुई. इस जीत में रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई है.

जडेजा ने 8 महीने बाद मचाया धमाल

इस मैच में भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने केएल राहुल के मिलकर छठवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की. इन दोनों ने इस साझेदारी के चलते नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को मैच जीता दिया. इस मैच में जडेजा ने 69 गेंदों में 5 चौकों के साथ नाबाद 45 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 9 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं फील्डिंग के दौरान एक शानदार कैच भी पकड़ा था. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

मैंने की वनडे प्रारूप में ढलने की कोशिश

जडेजा ने इस अवॉर्ड को लेने के बाद कहा कि, मैं 8 महीने बाद एकदिवसीय क्रिकेट खेल रहा हूं. इसलिए मैं जल्द से जल्द प्रारूप में ढलने की कोशिश कर रहा था. सौभाग्य से गेंद से मुझे कुछ विकेट मिले. जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं केएल के साथ साझेदारी करना चाह रहा था. मुझे पता था कि टोटल छोटा था. लेकिन फिर भी हमें इसका पीछा करना था.

मुझे राहुल के साथ करनी थी साझेदारी

उन्होंने आगे कहा कि, हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन वनडे की लाइन और लेंथ टेस्ट क्रिकेट से अलग है. आपको इसके लिए अपनी लंबाई और गति में बदलाव करना होगा. मैं अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाह रहा था और मुझे थोड़ा टर्न भी मिल रहा था. मैं आज करीब 70-80 रन की साझेदारी करना चाह रहा था और वही हुआ. बड़े शॉट खेलना आसान नहीं था क्योंकि गेंद स्विंग कर रही थी.

मैच का पूरा हाल

भारत ने मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेोडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 5 विकेट मात दे दी है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम ने 39.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही इंडिया इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर चुकी है.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे बुध, और किस राशि को बुध को मनाने की होगी ज़रूरत?

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के...

Hair Care Tips: लुक दिखने लगा है ओल्ड एच? 5 टिप्स से गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल!

Hair Care Tips: बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है...

श्रम शक्ति भवन के सामने  ईपीएस 95 पेंशनरों ने किया मूक धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली,  न्यूनतम 7500/- रुपये मासिक पेंशन एवं महंगाई...

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पहुंची महिला सशक्तिकरण रैली, हुआ भव्य स्वागत

Greater Noida: नवरात्र सप्ताह के पहले दिन 22 मार्च को...

Nitin Gadkari ने नागपुर में दिया चौंकाने वाला बयान, क्या ले सकते हैं चुनावी राजनीति से रिटारमेंट, जानें

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी...