Ravindra Jadeja Injury: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम में जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा एशिया कप 2022 से टीम से बाहर चल रहे हैं. उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. जिसके बाद से वो फिटनेस पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
आपको बता दें कि जडेजा फिट हैं या अनफिट इसे लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और चयनकर्ता खुद भी क्लियर नहीं हैं. ऐसे में इसका हरजाना जडेजा को चुकाना पड़ रहा है. हालंकि रवींद्र जडेजा ने एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास तो कर लिया था. इसके बाद भी उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से वापसी करने के लिए नहीं चुना गया.
जडेजा ने बहाया मैदान पर जमकर पसीना
अब ऐसे में रविंद्र जडेजा ने आपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट से अब वीडियो शेयर की है. जिसने वो मैदान पर स्प्रिंट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मैदान पर जडेजा की कड़ी मेहनत देखी जा सकती है. जडेजा इस वीडियो में एलो कलर की टीशर्ट में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.
नहीं होगी कोई भी जल्दबाजी (Ravindra Jadeja Injury)
गौरतलब है कि इनसाइडस्पोर्ट की टीम से बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि, जडेजा ने शुरुआती फिटनेस टेस्ट पास किया था. इसके बाद भी एनसीए मानता है कि वो अभी भी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं. अतीत में उनकी गंभीर चोटों को देखते हुए चयनकर्ता उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं.
जडेजा ने क्यों कराई थी सर्जरी
रवींद्र जडेजा एशिया कप में घुटने में चोट लगा बैठे थे. जिसके चलते वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. इसके बाद जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई. जिसके बाद उनकी रिकवरी लगभग पूरी हो चुकी है. अब उनकी फिटनेस पर सवाल है. जिसके लिए वो भी एनसीए में समय बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो