Ravindra Jadeja ने उड़ाए स्मिथ को तोते, अंदर आती गेंद पर कर दिया काम तमाम, देखें वीडियो
Ravindra Jadeja: अहमदाबाद में भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को तक बोल्ड कर दिया. जब टीम इंडिया को विकेट्स की सबसे ज्यादा जरूरत थी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक समय विकेटों के लिए तरस रही थी. ऐसे में रविंद्र जडेजा ने भारत को सफलता दिलाई. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी आ रहे हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 75 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं.
जडेजा ने स्मिथ को भेजा पवेलियन
इस मैच में जडेजा भारत के लिए चाय के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी का 64वां ओवर डाला. जहां उन्होंने ओवर की शुरुआती 2 गेंद डॉट निकली थीं. इस ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने स्टीव स्मिथ की गिल्लियां उड़ा दीं. जडेजा की इस अंदर आती गेंद पर स्मिथ चारों खाने चित हो गए. इस मैच में 135 गेंदों में 3 चौके के साथ 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
मैच का हाल
इस मैच में भारत की टीम टॉस हार गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत की टीम ताजा खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 196 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 86 और कैमरून ग्रीन 11 के स्कोर पर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे