रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने जताई PSL की इस फ्रेंचाइजी को खरीदने की इच्छा, कहा "टीम का नया नाम रखूँगा"
PSL 6: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. वर्तमान में खेल के अपने अनफ़िल्टर्ड विश्लेषण के लिए प्रख्यात अख्तर ने लाहौर टीम के मालिकों को फटकार लगाई और कहा कि वे क्रिकेट को लेकर गंभीर नहीं हैं.
बता दें कि लाहौर कलंदर्स की फ्रैंचाइज़ी वर्तमान में फवाद राणा के पास है, जो एक पाकिस्तानी व्यवसायी है. अख्तर ने मालिकों से उन्हें फ्रेंचाइजी बेचने पर विचार करने का आग्रह किया है.
अपने समय में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस महान तेज गेंदबाज ने टीम के मालिक बनने के बाद टीम का नया नाम 'लाहौर एक्सप्रेस' करने का भी सुझाव दिया है.
'ये मालिक और प्रबंधन क्रिकेट को लेकर गंभीर नहीं हैं'
शोएब ने कहा, “मैंने राणा बंधुओं से कहा कि मुझे अपनी टीम बेच दो, मैं इसका नाम बदलकर लाहौर एक्सप्रेस कर दूंगा और प्रबंधन बदल दूंगा. ये मालिक और प्रबंधन क्रिकेट को लेकर गंभीर नहीं हैं, वे लाहौर ब्रांड को बर्बाद कर रहे हैं."
पिछले सीजन के फाइनल में पहुंची थी लाहौर कलंदर्स
कलंदर्स 2016 में PSL के पहले सीजन से ही टूर्नामेंट का हिस्सा होने के बावजूद शीर्ष टीमों में खुद की साख स्थापित करने में नाकाम रहे हैं. 2020 में, वे पहली बार प्लेऑफ और फाइनल में पहुंचने में सफल रहे लेकिन कराची किंग्स के हाथों पांच विकेट से हारकर अपने पहले खिताब जीतने से चुक गए.
PSL 6 में चल रही है करीबी रेस
इस सीजन भी टीम ने एक बार फिर अपने प्रशंसकों को निराश किया है. लाहौर अब तक दस मैचों में पांच जीत और पांच हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं. PSL के छठे सीजन में प्लेऑफ़ के लिए एक करीबी रेस चल रही है और कलंदर्स के पास अभी भी नॉकआउट चरणों के लिए क्वालीफाई करने का एक संभावित मौका है.
कलंदर्स के पास पाकिस्तान सुपर लीग में राशिद खान, मोहम्मद हफीज, फखर जमान और शाहीन अफरीदी जैसे सुपरस्टार खिलाड़ियों की फ़ौज मौजूद है. टीम का नेतृत्व सोहेल अख्तर कर रहे हैं, जो इस साल एक बार फिर प्लेऑफ़ में जगह सुनिश्चित करने की उम्मीद कर रहे होंगे.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में जैमिसन ने डराया तो King Kohli ने कुछ इस तरह खेल का आनन्द उठाया,विडियो वायरल