IPL 2022: RCB 12 मार्च को करेगी कप्तान का ऐलान, जानें कौन होगा टीम का नया मेंटर

 
IPL 2022: RCB 12 मार्च को करेगी कप्तान का ऐलान, जानें कौन होगा टीम का नया मेंटर

IPL 2022: आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत लाखों दिलों पर राज करने वाले साउथ अफ्रीकी लीजेंड एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने जब ऐलान किया था कि वो अब लीग क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे, तभी से उनके फैंस के बीच काफी निराशा देखी जा रही थी।

उनका इस तरह आईपीएल से बाहर रहना फैंस के लिए एक बड़ा झटका था। ऐसे में अब IPLके शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर ये जानकारी दी है कि वो टीम के लिए नए मेंटर की खोज कर रहे थे जो अब लगभग पूरी हो चूकी है।

जिसके बाद से ही अुनमान लगाया जा रहा है कि एबी डिविलियर्स को आरसीबी नए मेंटर के तौर पर टीम का हिस्सा बना सकती है। आरसीबी किसी ना किसी रूप में डिविलियर्स को टीम के साथ जोड़े रखना चाहती है।

https://twitter.com/RCBTweets/status/1501098316943495168?s=20&t=tr8exAzpK9na2JyK7OAVUA

कौन होगा RCB का नया कप्तान

आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल से कई फोटो साझा करते हुए, 12 मार्च को होने वाली अनबॉक्सिंग के बारे में बताया। इसी दिन आरसीबी अपने अगले कप्तान के नाम का भी ऐलान कर सकती है। कप्तान की रेस में देखें तो साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम सबसे आगे है। उनको टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। आरसीबी इसी दिन टीम के नए मेंटर का भी ऐलान करेगी।

WhatsApp Group Join Now

मिस्टर 360 डिग्री का जलवा

एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 184 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 151.7 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं। डिविलियर्स ने आरसीबी की टीम के लिए कई अहम मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई है।

इसके अलावा उनके टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने 340 मैचों में 37.24 औसत से बल्लेबाजी करते हुए 9424 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक, 69 अर्धशतक निकले हैं। डिविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जिसेक बाद उनका जलवा आईपीएल में खूब देखने को मिला। उन्होंने 19 नबंवर 2021 को आईपीएल से भी बतौर खिलाड़ी संन्यास ले लिया था.

जरूर देखें : Virat Kohli के 100वें टेस्ट पर बोले Rohit Sharma, फैंस ने सुना तो बढ़ा हौसला

https://www.youtube.com/watch?v=cwAlt10w3Po

ये भी पढ़े: IPL 2022 देखें आरसीबी का पूरा शेड्यूल, मैच का समय और मैदान मिलेगा पूरा अप्डेट

Tags

Share this story