IPL 2021: आउट होने के बाद भड़के कोहली ने फेंकी कुर्सी, वीडियो हुआ वायरल
IPL 2021 (SRH vs RCB): अक्सर मैदान पर अपनी आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए मशहूर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जहां फ्रस्टेटेड कोहली कुर्सी को बैट से गिरा रहे है.
बतादें, सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी (SRH vs RCB) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) के छठे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का गुस्सा देखने को मिला. गौरतलब है सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहतर शुरुआत की थी और क्रीज पर टिक भी गए थे लेकिन जेसन होल्डर की गेंद पर 33 रन बनाकर आउट होने के बाद वह निराश नजर आए. निराशा का आलम यह था कि ड्रेसिंग रूम में जाते समय उन्होंने कुर्सी को बल्ले से धक्का मारकर गिरा दिया.
जेसन होल्डर ने किया था विराट कोहली को आउट
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज जेसन होल्डर ने विराट कोहली को आउट किया था. एक शॉर्ट गेंद को पुल करते हुए विराट कोहली स्क्वेयर लेग सीमा रेखा पर विजय शंकर के हाथों कैच हो गए थे. उस समय वह 33 रन बनाकर खेल रहे थे और 29 गेंदों की यह पारी इस कैच के साथ ही समाप्त हो गई. कोहली की योजना अंत तक टिककर खेलने की थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद वह गुस्से में नजर आए जो कुर्सी पर निकला.
ये भी पढ़ें: IPL 2021- शाहबाज अहमद के एक ओवर ने पलटी बाजी, बैंगलोर ने धमाकेदार वापसी कर हैदराबाद को 6 रन से हराया