RCB VS DC: इसे कहते हैं रॉकेट थ्रो! अनुज ने चीते की तरह डाइव लगाकर पृथ्वी का शो किया खत्म, देखें वीडियो

  
RCB VS DC: इसे कहते हैं रॉकेट थ्रो! अनुज ने चीते की तरह डाइव लगाकर पृथ्वी का शो किया खत्म, देखें वीडियो

RCB VS DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे अनुज रावत ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने एक कमाल के थ्रो से दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी. दरअसल आरसीबी और डीसी (RCB VS DC) के बीच आईपीएल का 20वां मैच खेला जा रहा है. जहं पर बैंगलोर की टीम ने 174 रन बनाए है. जिसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई है. डीसी ने अपनी 3 विकेट 2 रनों पर ही खो दिए हैं. अब इस बड़े लक्ष्य को दिल्ली की टीम कैसा हासिल कर पाती है ये तो देखने लायक बात होगी.

अनुज ने एक हाथ से उड़ाईं गिल्लियां

अनुज रावत के एक थ्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली की लिए कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ पृथ्वी शॉ पारी की शुरूआत करने के लिए आए. जहां पृथ्वी पारी के पहले ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद को मिडऑफ और कवर्स की ओर डेप करके रन लेने के लिए दौड़ पड़े. तभी अनुज रावत ने आधी की तहर भागते हुए डाइव लगाकर एक हाथ से गेंद उठाकर थ्रो कर दिया और गेंद सीधा स्टंप से जा टकराई और गिल्लियां हवा में उड़ गईं. जब तक पृथ्वी क्रीज में नहीं पहुंच पाए और 0 के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.

https://twitter.com/IPL/status/1647211672816476160?s=20

इसके बाद दिल्ली की टीम एक के बाद एक विकेट गंवाती हुई नजर आई. पृथ्वी शॉ के बाद क्रीज पर आए मिचेल मार्श भी शून्य के स्कोर पर वेन पार्नेल की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे. तो वहीं यश ढ्ढुल भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने एलबीड्ब्ल्यू आउट किया. इसके साथ ही दिल्ली सिर्फ 2 रन पर ही अपने 3 विकेट खो चुकी थी. खबर लिखे जाने तक दिल्ली ने कप्तान डेविड वॉर्नर को भी 19 रन के स्कोर पर खो दिया है. डीसी 6 ओवर में 32 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है.

RCB vs LSG की प्लेइंग 11

बैंगलौर

विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
महिपाल लोमरोर
ग्लेन मैक्सवेल
शाहबाज अहमद
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
अनुज रावत
विणांदु हसरंगा
वेन पार्नेल
हर्षल पटेल
मोहम्मद सिराज

दिल्ली

पृथ्वी शॉ
डेविड वार्नर (कप्तान)
मनीष पांडे
यश ढुल
मिचेल मार्श
ललित यादव
अक्षर पटेल
अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर)
कुलदीप यादव
एनरिक नार्जे
मुस्तफिजुर रहमान

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी