RCB vs DC: वाह क्या कैच है! फील्डर ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए कैच दबोचकर डु प्लेसी को किया चलता, देखें वीडियो

 
RCB vs DC: वाह क्या कैच है! फील्डर ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए कैच दबोचकर डु प्लेसी को किया चलता, देखें वीडियो

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच हो रहे मैच नंबर 20 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार तहलका मचा रहा है. जिसे देख फैंस अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं कर पर रहे है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस हैरतअंगेज कैच को देखे फैंस एकदम हैरान रह गए. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) एक शानदार शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं डीसी के फील्डर अमन हकीम खान (Aman Hakim Khan) ने एक हाथ से कैच पकड़कर खेला कर दिया.

अमन ने एक हाथ पकड़ा फाफ का कैच

इस मैच में दिल्ली की ओर से आरसीबी की पारी का पांचवा ओवर लेकर मिचेल मार्श आए. उनके सामने आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी बल्लेबाजी कर रहे थे. मार्श ने उन्हें ओवर की चौथी गेंद शार्ट डाली जिस पर फाफ ने मिडविकेट की ओर उठा कर एक तूफानी शॉट मारा एक समय लगा कि गेंद बाउंड्री लाइन के पास ही जाकर रूकेगी. लेकिन तभी अमन हकीम खान ने आधी की तरह आते हुए एक हाथ से कैच पकड़ लिया और फाफ डु प्लेसी की पारी का अंत कर दिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1647184679932690434?s=20

इस मैच में फाफ डु प्लेसी ने विराट कोहली के साथ मिलकर आरसीबी की पारी की शुरूआत की थी. इन दोनों ने 4.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़ दिए थे. जिसके बाद फाफ डु प्लेसी 16 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 22 रन बनाकर आउट हो गए. इस समय आरसीबी की टीम ने खबर लिखे जाने तक 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 66 रन बना लिए हैं. क्रीज पर विराट कोहली 36 और महिपाल लोमरोर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RCB vs LSG की प्लेइंग 11

बैंगलौर

विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
महिपाल लोमरोर
ग्लेन मैक्सवेल
शाहबाज अहमद
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
अनुज रावत
विणांदु हसरंगा
वेन पार्नेल
हर्षल पटेल
मोहम्मद सिराज

दिल्ली

पृथ्वी शॉ
डेविड वार्नर (कप्तान)
मनीष पांडे
यश ढुल
मिचेल मार्श
ललित यादव
अक्षर पटेल
अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर)
कुलदीप यादव
एनरिक नार्जे
मुस्तफिजुर रहमान

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story