RCB vs DC: दिल्ली और आरसीबी की आज होगी टक्कर, जानें कौन है किस पर भारी

 
RCB vs DC: दिल्ली और आरसीबी की आज होगी टक्कर, जानें कौन है किस पर भारी

RCB vs DC: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में सोमवार , 13 मार्च को एक बड़ा मैच खेला जाने वाला है. जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals) की टीमों का आमना-सामना होने वाला है. ये मैच मुंबई के डीवाई पटिल स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरूआत शाम 7:30 बजे से होगी. जबिक टॉस 7 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट 18 पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तानी की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के हाथों में होगी. तो वहीं आरसीबी की टीम की कप्तानी की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर होगी.

आपको बता दें कि आरसीबी की टीम का ये टूर्नामेंट में पांचवा मैच होगा. इस टीम ने अभी तक जीत का स्वाद नहीं चखा है. आरसीबी की टीम को शुरूआत के चार मैचों में लगातार हार मिली है. ऐसे में अब मंधाना की टीम हार का सिलसिल तोड़ते हुए एक जीत दर्ज करना चाहेगी. तो वहीं दिल्ली की टीम ने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उसने अपने 4 में से 3 मैच जीती है. उसने अपना अंतिम मैच 10 विकेट से जीता था. जहां मैच को आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर खत्म कर दिया था.

WhatsApp Group Join Now
RCB vs DC: दिल्ली और आरसीबी की आज होगी टक्कर, जानें कौन है किस पर भारी

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार खेल दिखाया है. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा मरिजाने कप्प और जेस जोनासेन ने भी धमाकेदार खेल दिखाया है. ऐसे में उम्मीद है कि ये सभी खिलाड़ई एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करेंगे.

आरसीबी की टीम में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन टीम फिर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. टीम के लिए स्मृति मंधाना सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, ऋचा घोष और हेदर नाइट अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. इन सभी खिलाड़ियों में शानदार प्रदर्शन करने का दमखम है.

RCB vs DC की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स

शैफाली वर्मा
मेग लैनिंग (कप्तान)
मरिजाने कप्प
जेमिमा रोड्रिग्स
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
तान्या भाटिया (wk)
बिन्नू मणी
शिखा पांडे
राधा यादव
तारा नॉरिस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्मृति मंधाना (कप्तान)
सोफी डिवाइन
एलिसे पेरी
हीथर नाइट
ऋचा घोष (विकेटकीपर)
एरिन बर्न्स
श्रेयंका पाटिल
कनिका आहूजा
सहाना पवार
कोमल जंजाद
रेणुका ठाकुर सिंह

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story