RCB vs GT IPL 2023: विराट और हार्दिक के अलावा ये खिलाड़ी मचाएंगे आज खलबली, देखें ये धमाकेदार आंकड़े

RCB vs GT IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) का अंतिम लीग मैच यानी 70वां मैच रविवार 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा. ये सीजन का अंतिम मैच होने वाला है. इस मैच को जीतकर आरसीबी की टीम प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी. तो वहीं गुजरात की टीम ये मैच जीत सबसे ज्यादा प्वाइंट्स पर अपना अभियान खत्म करना चाहेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों की प्लेइंग 11 के बारे में बताते हैं.
दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से धमाल मचाएंगे तो वहीं गेंद से मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल धमाका मचा सकते हैं. गुजरात की ओर से शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर बल्ले से रन उगलते हुए नजर आएंगे तो गेंद से राशिद खान, और मोहम्मद शमी धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं.
बैंगलोर के धमाकेदार प्लेयर
फाफ डु प्लेसिस – मैच 120, रन 3600
विराट कोहली – मैच 227, रन 6838
मोहम्मद सिराज – मैच 69, विकेट 66
डेविड वेली – मैच 8 , विकेट 5
गुजरात के ताबड़तोड़ खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या – मैच 109 , रन 1581
शुभमन गिल – मैच 77 , रन 2016
डेविड मिलर – मैच 107 , रन 2488
मोहम्मद शमी – मैच 96, विकेट 105
राशिद खान – मैच 95, विकेट 120
RCB vs GT की संभावित प्लेइंग 11
बैंगलौर
विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
अनुज रावत
ग्लेन मैक्सवेल
महिपाल लोमरोर
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
वानिंदु हसरंगा
हर्षल पटेल
विजयकुमार वैशाक
मोहम्मद सिराज
जोश हेजलवुड
गुजरात
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
विजय शंकर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
अभिनव मनोहर
मोहित शर्मा
राशिद खान
मोहम्मद शमी
अल्जारी जोजेफ
नूर अहमद
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो