RCB vs KKR IPL 2023: कोलकाता से बदला चुकता करने उतरेंगी बैंगलोर, जानें पिच और प्लेइंग 11 का हाल

 
RCB vs KKR IPL 2023: कोलकाता से बदला चुकता करने उतरेंगी बैंगलोर, जानें पिच और प्लेइंग 11 का हाल

RCB vs KKR IPL 2023: बुधवार यानी 26 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 36वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली होंगे तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतिश राणा होंगे. ये मैच में कोलकाता के लिए जीतना बेहद जरूरी है अच्छी शुरूआत हासिल करने के बाद टीम को लगातार हार मिलने से नुकसान हुआ है. तो वहीं आरसीबी की टीम काफी ज्यादा मजूबत स्थिति में है. तो आइए इससे पहले हम पिच के बारे में आपको बताते हैं.

पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्ले से खूब तहलका देखने को मिलता है. यहां पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं और ये पिच तेज बाउंस और बेहतरीन आउटफील्ड के चलते बल्लेबाज को मदद करती है. वहीं स्पिनर्स को भी इस पिच पर काफी ज्यादा मदद मिलती है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 165 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 रन है. इस मैदान पर एक मुकाबले में 425 रन बने थे. इसके साथ ही कई बार इस मैदान पर 200 का स्कोर पार हो चुका है. इस स्थिति में मैच हाईस्कोरिंग हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

केकेआर और आरसीबी की स्थिति

केकेआर की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 7 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 5 मैचों में हार मिली है तो 2 मैचों में सिर्फ जीत नसीब हो पाई है. अब केकेआर की टीम 4 प्वाइंट्स के साथ नंबर 8 पर बनी हुई है. ऐसे में अगर टीम ये मैच भी हार जाती है तो इससे टीम को आगे बढ़ने में काफी ज्यादा नुकसान होगा. वहीं आरसीबी की टीम 7 मैचों में से 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 5 पर है एक और मैच जीतकर टीम आगे के लिए अपनी राह आसान करना चाहेगी.

दोनों टीमों की पिछली टक्कर

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR VS RCB) के बीच आईपीएल (IPL 2023) के 9वा मैच खेला गया था. जहां केकेआर ने 81 रनों से आरसीबी को कारारी मात दी थी. केकेआर ने पहले खेलते हुए 204 रन और आरसीबी 123 रनों पर ठेर हो गई. इस मैच में केकेआर के लिए शार्दुल ठाकुर ने 68 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1650749532920254464?s=20

RCB vs KKR की संभावित प्लेइंग 11

बैंगलौर

विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
महिपाल लोमरोर
ग्लेन मैक्सवेल
शाहबाज अहमद
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
अनुज रावत
डेविड विली
वेन पार्नेल
हर्षल पटेल
मोहम्मद सिराज

कोलकाता

एन जगदीसन (विकेटकीपर)
जेसन रॉय
नितीश राणा (कप्तान)
आंद्रे रसेल
रिंकू सिंह
सुनील नारायण
डेविड वीजे
कुलवंत खेजरोलिया
सुयष शर्मा
उमेश यादव
वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story