RCB vs KKR IPL 2023: बैंगलोर और कोलकाता के ये खिलाड़ी तूफान मचाने को हैं तैयार, देखें इनके हैतरअंगेज आंकड़े

 
RCB vs KKR IPL 2023: बैंगलोर और कोलकाता के ये खिलाड़ी तूफान मचाने को हैं तैयार, देखें इनके हैतरअंगेज आंकड़े

RCB vs KKR IPL 2023: आज यानी 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच इस सीजन की दूसरी जंग देखने को मिलने वाली है. जहां आईपीएल (IPL 2023) के 36वें मैच में आरसीबी और केकेआर के बीच शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो जाएगा. इन दोंनों टीमों के बीच हुई पहली जंग में केकेआर ने आरसीबी को मात दे दी थी. आरसीबी के लिए विराट कोहली तो केकेआर के लिए नीतिश राणा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. आरसीबी अब इस मैच को जीतकर केकेआर से बदला चुकता करना चाहेगी.

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

बैंगलोर की ओर से इस मैच में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. तो वहीं गेंद से विणांदु हसरंगा, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज तहलका मचा सकते हैं.

कोलकाता के लिए बल्ले से जेसन रॉय, नितीश राणा, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह अहम साबित हो सकते हैं. टीम को इस सभी से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इसके अलावा सुनील नारायण, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती गर्दा उड़ाते हुए नजर आ सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

केकेआर के विस्फोटक खिलाड़ी

वेंकेटश अय्यर – मैच 25 रन 672
आंद्रे रसेल – मैच 101, रन 2071
उमेश यादव – मैच 136, विकेट 136
सुनील नरेन – मैच 151, विकेट 158
वरुण चक्रवर्ती – मैच 45, विकेट 47

बैंगलोर के धमाकेदार प्लेयर

फाफ डु प्लेसिस – मैच 120, रन 3600
विराट कोहली – मैच 227, रन 6838
मोहम्मद सिराज – मैच 69, विकेट 66
डेविड वेली – मैच 8 , विकेट 5

https://twitter.com/RCBTweets/status/1651050968254148611?s=20

केकेआर ने 7 मैचों में 5 हार और 2 जीत हासिल की हैं. टीम 4 प्वाइंट्स के साथ नंबर 8 पर मौजूद है. आरसीबी ने 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार के साथ 8 अंक के लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 5 कब्जा जमाए रखा है.

पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं. यहां अक्सर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते है. इस पिच पर तेज बाउंस है और मैदान की आउटफील्ड शानदार है. इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 165 और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 152 रन है. यहां कई मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर पार हो चुका है.

RCB vs KKR की संभावित प्लेइंग 11

बैंगलौर

विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
महिपाल लोमरोर
ग्लेन मैक्सवेल
शाहबाज अहमद
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
अनुज रावत
डेविड विली
वेन पार्नेल
हर्षल पटेल
मोहम्मद सिराज

कोलकाता

एन जगदीसन (विकेटकीपर)
जेसन रॉय
नितीश राणा (कप्तान)
आंद्रे रसेल
रिंकू सिंह
सुनील नारायण
डेविड वीजे
कुलवंत खेजरोलिया
सुयष शर्मा
उमेश यादव
वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story