IPL 2022: विराट कोहली के RCB की कप्तानी ना करने को लेकर हेसन ने कह दी ये बड़ी बात, पढ़ें क्या है पूरा मामला

 
IPL 2022: विराट कोहली के RCB की कप्तानी ना करने को लेकर हेसन ने कह दी ये बड़ी बात, पढ़ें क्या है पूरा मामला

IPL 2022: आईपीएल शुरू होने से पहले आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के एक ऑफिशियल ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के निदेशक माइक हेसन (MiKe Hesson) ने कहा है कि फाफ डू प्लेसी को कप्तान बनाने से पहले कोहली से इस पद को संभालने को लेकर बात की गई थी।

हेसन ने आगे कहा कि कोहली को ब्रेक चाहिए था। इसलिए उन्होंने पिछले साल कप्तानी छोड़ी थी। वो फ्री होकर बल्लेबाजी करना चाहते हैं और अपने खेल का आनंद उठाना चाहते हैं, ताकि वो टीम को पहली बार खिताब दिलाने में मदद कर सकें।

उन्होंने आगे कहा कोहली ने आरसीबी की टीम को अपना दिल और आत्मा दी है। वो अब आरसीबी के लिए खेलते हुए आनंद लेना चाहते हैं और हम उनके इस फैसले की कद्र करते है। वो विश्व के शीर्ष 5 बल्लेबाजों में शामिल हैं और कभी भी रनों का अंबार लगा सकते हैं। विराट कोहली इस साल IPL में खुलकर खेलेंगे क्‍योंकि उनके कंधों पर कप्‍तानी का कोई भी बोझ नहीं रहने वाला है।

WhatsApp Group Join Now

विराट कोहली के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2008 से लेकर अब तक 207 मैच खेले हैं। कोहली ने आईपीएल की 199 पारियों में 5 शतक और 42 अर्धशतक के साथ 6283 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.9 का रहा है। उन्होंने आईपीएल में 546 चौके और 210 छक्के लगाए है। इस बार आरसीबी को उम्मीद होगी कि कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत वो खिताब अपने नाम कर पाएं।

ये भी पढ़ें : फाफ दू प्लेसिस बने RCB के नए कप्तान, इन खिलाड़ियों को रेस में छोड़ा पीछे

जरूर देखें : Ind Vs SL Test 2022: Virat Kohli के 100वें टेस्ट पर बोले Rohit Sharma, फैंस ने सुना तो बढ़ा हौसला

https://www.youtube.com/watch?v=cwAlt10w3Po

Tags

Share this story