Kieron Pollard Retirement: पोलार्ड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की असली वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
Kieron Pollard Retirement: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपने फैंस के अचानक दिल तोड़ दिए. उन्होंने एकदम से ये घोषणा कर दी कि वो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) नहीं खेलेंग. पोलार्ड के संन्यास लेने के फैसले को सुनकर क्रिकेट जगत में चारों तरफ सन्नाटा छा गया है.
जहां एक तरफ पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि वो दुनियां भर में होने वाली निजी टी20 और टी10 लीग में खेलते रहेंगे. इस वक्त पोलार्ड आईपीएल सीजन 15 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस साल मुंबई ने उन्हें रिटेन किया था.
कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 15 साल क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 123 वनडे और 101 टी-20 मैच खेले हैं. पोलार्ड ने वनडे में 2706 रन बनाए और 55 विकेट अपने नाम किए हैं. पोलार्ड के टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने 1568 रन बनाते हुए 42 विकेट भी चटकाई हैं.
वेस्टइंडीज के लिए पोलार्ड ने आखिरी बार फरवरी 2022 में भारत खिलाफ खेलते नजर आए थे. जहां बतौर कप्तान उनहोंने वनडे और टी20 सीरीज की कप्तानी की थी लेकिन उनकी टीम दोनों सीरीज हार गई थी.
बुधवार को कीरोन पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान किया.पोलार्ड ने कहा कि मैंने काफी डिटेल में चर्चा के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. मैं वेस्टइंडीज के लिए खेल पाया उस पर मुझे गर्व है.
ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: कुलदीप यादव ने जान पर खेलकर अंपायर को बचाया, देखें वीडियो