शानदार हाफ सेंचुरी जड़कर ऋचा घोष बनी वनडे में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर

 
शानदार हाफ सेंचुरी जड़कर ऋचा घोष बनी वनडे में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर
भारत की महिला टीम की बल्लेबाज ऋचा घोष ने मंगलवार (22 फरवरी) को महिला एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भारतीय महिला बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जॉन डेविस ओवल, क्वीन्सटाउन में खेले चौथे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की. हालांकि टीम इंडिया बारिश से प्रभावित चौथा वनडे 63 रन से हार गई. जीत के लिए 192 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए घोष के शानदार अर्धशतक के बावजूद भारत 17.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गया. ऋचा घोष ने सिर्फ 26 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. वह 52 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं. ऋचा घोष ने वेदा कृष्णमूर्ति का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने फरवरी 2018 में किम्बर्ली में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. सब्भिनेनी मेघना के नाम इस मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 गेंदों में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है. https://twitter.com/ILoveSiliguri/status/1496016826135945220

महिला वनडे में सबसे तेज़ अर्धशतक तक पहुंचने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर

52 रन (26 गेंद) - ऋचा घोष बनाम न्यूजीलैंड (क्वींसटाउन) 22 फरवरी 2022 70 रन (32 गेंद) वेद कृष्णमूर्ति बनाम साउथ अफ्रीका (किम्बरली) फरवरी 2018 61 रन (33 गेंद) - सब्भिनेनी मेघना बनाम न्यूजीलैंड (क्वींसटाउन) फरवरी २०२२ सोशल मीडिया पर ऋचा घोष लगातार ट्रेंड कर रही है और क्रिकेट फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है भले ही उनके यह तूफानी भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी. न्यूज़ीलैंड ने 4-0 से सीरीज में अजय बढ़त हासिल की हुई है.

यह भी पढ़ें : युवराज सिंह ने विराट कोहली ने नाम लिखा इमोशनल ‘open letter’, गिफ्ट किये स्पेशल शूज़

Tags

Share this story