IPL 2023: Rilee Rossouw ने सैम कुर्रन को मारा स्टेडियम पार छक्का, आप भी देखें हैरतअंगेज वीडियो
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के विदेशी बल्लेबाज राइले रूसो (Rilee Rossouw) ने तूफानी खेल दिखाते हुए बुधवार की रात को गदर मचा दिया. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. इस मैच में दिल्ली की टीम ने शानदार खेल दिखाया और टॉप 3 बल्लेबाजों ने तहलका मचा दिया. दरअसल बुधवार की रात दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 64 वां मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में रूसो ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
रूसो ने बनाए 82 रन
इस मैच में राइले रूसो तीन नंबर पर दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने पहले पृथ्वी शॉ और फिर फिल साल्ट के साथ मिलकर मैदान पर आतिशी खेल दिखाया. रूसो ने पंजाब के गेंदबाजों की जबरदस्त पिटाई करते हुए विस्फोटक पारी खेली. पंजाब का कोई भी बल्लेबाज रूसो के आगे टिक नहीं पाया और रूसो ने 37 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौकों के साथ 82 रन की आतिशी पारी खेली.
रूसो ने स्टेडियम के पार की गेंद
इस मैच का 15वां ओवर डालने के लिए पंजाब की ओर से सैम कुर्रन आए. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद रूसो के पैरों पर डाली. इस गेंद को रूसो ने पूरी ताकत के साथ फ्लिक कर दिया और गेंद सीधा स्टेडियम के बाहर चली गई. दरअसल धर्मशाला का मैदान पहाड़ो के बीचों-बीच बना हुआ है. ये स्टेडियम काफी ज्यादा छोटा है. जिस वजह से गेंद आसानी से बाहर चली गई.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 213 रन नबाए. पंजाब 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 198 रन 8 विकेट खोकर बना पाई और 15 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों के तगड़ा झटका लगा है लगभग अब पंजाब की टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स