IND vs WI: टीम इंडिया की जर्सी में दिखे रिंकू सिंह, क्या वेस्टइंडीज दौरे पर खेलते हुए आ सकते हैं नजर?
IND vs WI: इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जुलाई में 3 अगस्त से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका मिलता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल इस समय सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रहे है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि रिंकू को टीम इंडिया में वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. रिंकू के टीम इंडिया में शामिल होने की बाते काफी पहले से सामने आ रही हैं.
आपको बता दें कि बीसीसीआई और चयनकर्ता आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चांस दे सकते हैं. इन खिलाड़ियो में रिंकू सिंह का नाम सबसे आगे हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए इंडिया का टीम की घोषणा होना अभी बाकी है.
दरअसल सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह की वायरल होती तस्वीर में वो जिम के अंदर नजर आ रहे हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी हुई है. इस दौरान वो जिम में मेहनत करते हुए देखे जा सकते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बतौर फिनिशर बेहतरीन प्रदर्शन किया. रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 474 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 31 चौके और 29 छक्के भी निकले थे.
रिंकू ने आईपीएल (IPL 2023) के मैच नंबर 13 में अंतिम 5 गेंदों पर 5 जबरदस्त छक्के लगाकर केकेआर को मैच जीताया था. इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने 204 रन बनाए थे. केकेआर की टीम 205 रनों का पीछा करते हुए एक वक्त 17 ओर में 155 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में जीत के लिए केकेआर को अंतिम 5 गेदों पर 28 रन की जरूरत थी और बल्लेबाजी रिंकू सिंह कर रहे थे. उन्होंने अंतिम ओवर की 5 गेंद पर यश दयाल को पांच गगनचुंबी छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी