Rishabh Pant Birthday: पंत क्रिकेट अकादमी से कर दिए गए थे बाहर फिर गुरुद्वारे में बिताए थे दिन

 
Rishabh Pant Birthday: पंत क्रिकेट अकादमी से कर दिए गए थे बाहर फिर गुरुद्वारे में बिताए थे दिन

Rishabh Pant Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ी के मशहूर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आज यानि सोमवार को जन्मदिन है. पंत ने आज 4 अक्टूबर 1997 को ही जन्म लिया था. आज वह पूरे 24 साल के हो गए हैं. ऋषभ (Rishabh Pant) ने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपरी से दूसरी टीम के कई खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए हैं. लेकिन क्या आप पंत के जीवन की संघर्ष कहानी के बारे में जानते हैं कि आखिर वह कैसे और कितना स्ट्रगल कर के इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं. आइए बताते हैं कि ऋषभ पंत से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

पंत क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. शुरुआती दौर में वह एक शहर से दूसरे शहर ही घूमते रहे. पहले उन्हें रुड़की (उत्तराखंड) से दिल्ली, इसके बाद राजस्थान जाना पड़ा, फिर वह वापस दिल्ली लौट आए. जिससे वह काफी परेशान हो गए थे. इसके अलावा एक बार ऋषभ पंत को क्रिकेट अकादमी से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली स्थित गुरुद्वारे अपने दिन बिताए थे.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि पंत अभी तक अपने करियर में 25 टेस्ट, 18 वनडे और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम टेस्ट में 3 शतक, 7 अर्धशतकों की मदद से कुल 1549 रन हैं. इसके अलावा वनडे में पंत ने 3 अर्धशतकों की बदौलत कुल 529 रन एकत्र किए हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं और कुल 512 रन बनाए हैं. अब वह टी20 वर्ल्ड कप में अपना दमखम लगाएंगे.

पंत ने ये कामयाबी की है हासिल

वहीं पंत ने बांग्लादेश में आयोजित हुए अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने नेपाल के खिलाफ एक जबरदस्त अर्धशतक बनाया और देश में नाम रोशन किया. इसके बाद उन्होंने नामीबिया के खिलाफ शतक बनाकर भारत को सेमीफाइनल मैच के लिए क्वालिफाई करने में मदद की है.

साल 2015 और 18 साल की उम्र में पंत ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने के एक बाद साल 2016-17 के प्रथम श्रेणी सत्र में महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था. साथ ही झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों में शानदार शतक बनाकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद जनवरी 2017 में पंत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 घरेलू मैचों के लिए भारत की टी-20 टीम में जगह मिली थी. हालांकि सीरीज में पंत केवल तीसरा ही मैच खेल पाए थे और बेंगलुरु के मैच में उन्होंने बिना आउट हुए 5 रन बनाए थे.

मैदान में छलकता इन खिलाड़ियों का आलस! बड़े खिलाड़ी भी शामिल

https://youtu.be/_laqBKoObJc

ये भी पढ़ें: Rituraj Gaikwad भारत को एक और शानदार, जानदार ओपनर मिल गया है

Tags

Share this story