Rishabh Pant Health Update: पंत के घुटने की हुई सफलता पूर्वक सर्जरी, जानें हालत में है अब कितना सुधार

 
Rishabh Pant Health Update: पंत के घुटने की हुई सफलता पूर्वक सर्जरी, जानें हालत में है अब कितना सुधार

Rishabh Pant Health Update: इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की 6 जनवरी की दोपहर डॉ परदिलवाला और टीम द्वारा सफल सर्जरी की गई है. पंत के घुटनों की सफलतापूर्वक सर्जरी की जा चुकी है. पंत के लिगामेंट की सफल सर्जरी पर बीसीसीआई की ओर से अब तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है. अब पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 3 से 4 दिनों तक निगरानी में रखा गया है.

लंबी चली पंत की सर्जरी

इस सर्जरी के बाद पंत का रिस्पॉन्स अच्छा है. उनको इस वक्त पहले से अच्छा महसूस हो रहा है. सूत्रों की मानें तो पंत का ये ऑपरेशन लंबा चला है. ये सर्जरी लगभग तीन घंटों तक हुई. जहां उनके घुटने की सफलता पूर्वक सर्जरी को अंजाम दिया गया. पंत को कार एक्सीडेंट के बाद सिर, पीठ, पैर, घुटने और टखने में गंभीर चोट लगी है.

WhatsApp Group Join Now
Rishabh Pant Health Update: पंत के घुटने की हुई सफलता पूर्वक सर्जरी, जानें हालत में है अब कितना सुधार

आपको बता दें कि ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह तबरीबन 5 बजे कार एक्सीडेंट हो गया था. दिल्ली देहरादून हाईवे पर उनकी कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई थी. पंत को पैर और सिर में चोटें आईं थीं. उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. उनको आईसीयू में रखा गया था. इससे पहले पंत के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है.

इसके बाद ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट कर दिया है. अब उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां पतं का बीसीसीआई की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना के बाद मैक्स अस्पताल, देहरादून में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story