comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलRishabh Pant की वापसी को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, कहा - "अभी 1 से 2 साल तक.."

Rishabh Pant की वापसी को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, कहा – “अभी 1 से 2 साल तक..”

Published Date:

Rishabh Pant: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जिससे पंत के फैंस को एक बड़ा झटका लगा है. गांगुल ने दो टुक कह दिया है कि ऋषभ पंत को क्रिकेट की पिच पर वापसी करने में 2 साल लग जाएंगे. इस बात को सुनते ही पंत के फैंस के बीच कोहराम मच गया है. क्योंकि पंत के फैंस उनकी वनडे वर्ल्ड कप तक वापसी को पक्का मान रहे थे. वो चाहते थे कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी भारत के लिए 50-50 ओवर वर्ल्ड कप में धमाकेदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को फिर से विश्व विजेता बनाए. लेकिन गांगुली के इस बयान के बाद अब तस्वीर थोड़ी अलग ही नजर आ रही है.

दरअसल सौरव गांगुली इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के क्रिकेट निदेशक हैं. वहीं आईपीएल में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. पंत अपने कार एक्सीडेंट के बाद से ही आईपीएल से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम एक नया कप्तान ढूंढ रही है. सूत्रों से मिल रहीं खबरों के मुताबिक टीम डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाने वाली है. इसी बीच सौरव का पंत पर आया बयान हैरान कर देने वाला है.

Rishabh pant
image cradit – twitter

गांगुली ने कहा कि 1 2 साल में होगी वापसी

सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा कि, दिल्ली में ऋषभ पंत द्वारा छोड़ी गई जगह को भरना मुश्किल होगा. गांगुली ने कहा कि मैंने उनसे एक दो बार बात की हैं. पंत चोटों और सर्जरी के चलते कठिन दौर से गुजर रहे हैं. पंत एक साल में या शायद उससे ज्यादा समय में वह भारत के लिए वापसी करेगा.

कप्तान के सवाल पर नहीं मिला जबाव

सौरव गांगुली से जब दिल्ली के नए कप्तान को लेकर पूछा गया. तो उन्होंने कहा कि, हमें अभी भी पता लगाने के लिए थोड़ा समय चाहिए. अगला कैंप आईपीएल से पहले शुरू हो रहा है. आईपीएल अभी एक महीने दूर है और सीजन अभी शुरू हुआ है. हम जल्दी ही इसके बारे में बात करेंगे.

कब और कैसे हुआ था पंत का एक्सीडेंट

आपको बता दें कि 30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे.उसी वक्त उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद उनका शुरूआत इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चला.

जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया. जहां मुंबई में बीसीसीआई के डॉक्टर्स की निगरानी में पंत की लिगामेंट सर्जरी हुई है. जिसके बाद अब उनको रिकवरी में काफी समय लग सकता है

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...