{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Robin Uthappa ने किया संन्यास का ऐलान,2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में निभाई थी अहम भूमिका

 

भारतीय टीम के क्रिकेटर Robin Uthappa ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रॉबिन उथप्पा 2007 टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा थे।रॉबिन उथप्पा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह आईपीएल में भी काफी सफल रहे।उथप्पा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। उथप्पा ने ट्वीट कर लिखा, 'यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने देश और कर्नाटक स्टेट के लिए क्रिकेट खेला। सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और कृतज्ञ हृदय के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।'

https://twitter.com/robbieuthappa/status/1570042711771860995?s=20&t=Vp8qz7BBHLQ1hXcmUVvZuQ

Robin Uthappa का इंटरनेशनल करियर

यदि बात की जाए रॉबिन उथप्पा के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में रॉबिन ने टीम इंडिया का साल 2015 तक प्रतिनिधित्व किया है। उथप्पा भारत की कई यादगार विजयों का हिस्सा रहे हैं। बता दें कि उन्होंने 46 वनडे मुकाबलों में 934 रन बनाए हैं। इसके अलावा रॉबिन ने 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

रॉबिन उथप्पा का आईपीएल करियर

आईपीएल के आंकड़ों की बात की जाए तो वे लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे है। 205 आईपीएल मैचों की 197 पारियों में 27.51 की औसत और 130.35 की स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए, जिसमें 27 अर्धशतक शामिल हैं। 2014 में उन्होंने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा किया। चेन्नई और केकेआर के अलावा उथप्पा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा भी रहे। उन्होंने अब तक हुए सभी 15 सीजन में शिरकत की है।बता दें कि उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्डकप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद से वे आईपीएल लगातार चमक बिखेर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने की रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी, अब सचिन के इस जबरदस्त आंकड़े पर होंगी निगाहें