Rohit and Hardik: रोहित शर्मा का जड़ से कटेगा पत्ता, हार्दिक को बनाया जाएंगा इंडिया का फुल टाइम कप्तान ?

Rohit and Hardik: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन रहा. जिसके बाद से ही रोहित शर्मा पर तलवार लटक रही है. इस बार ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप मेंं टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने से दो कदम दूर थी. जिसके बाद टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही रोहित शर्मा की टी20 फॉर्मेट से विदाई हो चुकी है. ऐसी खबरे क्रिकेट जगत के गलियारों से उड़ती हुई सामने आ रही हैं.
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में पहले रोहित समेत इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए फिर टीम इंडिया के गेंदबाज एकदम लाचार नजर आए थे. इस हार के बाद टीम के कप्तान और कोच बदलने को लेकर भी कई तरह की बातें की जानें लगीं. अब इन बातों पर मुहर लगती हुई नजर आ रही है.सूत्रों की मानें तो BCCI चयनकर्ताओं ने आम सहमति बना ली है भारत की T20 टीम के लिए नए सिरे से बदलाव जरूरी हो गया है.
रोहित और हार्दिक के बीच जंग
ऐसे में अब हो सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 कप्तानी खो दें. अगर ऐसा होता है तो भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में जा सकती है. हार्दिक को चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टीम का भी कप्तान बनाया है. ऐसे में अब रोहित का पत्ता साफ कटता हुआ नजर आ रहा है.

हार्दिक बनेंगे फुल टाइम कप्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या को ही श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 से पहले आधिकारिक तौर पर भारत का टी20 कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार रोहित वनडे और टेस्ट टीम के लिए भारत के कप्तान बने रहेंगे. ऐसे में शिखर धवन जो न्यूजीलैंड में भारत की कमान संभालेंगे उन्हें हटाकर रोहित को वनेड की कप्तानी सौंपी जाएंगी.

बीसीसीआई में एक शीर्ष सूत्र ने पुष्टि करते हुए कहा, अब बदलाव का समय आ गया है, हम सभी को लगता है कि रोहित शर्मा के पास वर्कलोड ज्यादा हो रहा है. ऐसे में उनके वर्कलोड को कम करने के लिए उनसे टी20 कप्तानी ले ली जाएगी तो वो छोटे नहीं हो रहे हैं. टी 20 विश्व कप 2024 के लिए हमें तैयारी करने की आवश्यकता हैय हार्दिक इस भूमिका के लिए बिल्कुल फिट हैं.
रोहित के लिए ये ही होगा सही
ऐसे में हो सकता है कि हार्दिक को पहली प्राथमिकता देते हुए चयनकर्ता उन्हें टी20 टीम का नया कप्तान घोषित करें दें. अगर ऐसा होता है तो ये भारत और रोहित शर्मा के लिए सही होगा. ऐसा होने के बाद रोहित अपनी टीम के साथ वनडे और टेस्ट मैच पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो