टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कंगारू टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर पिटाई कर दी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं. और जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में रोहित शर्मा आक्रामक शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस मैच में रोहित शर्मा शुबमन गिल के साथ पारी की शुरूआत करने के लिए आए. जहां रोहित ने आते ही क्रीज पर चौके-छक्कों की बारिश कर दी. उनका ऐसा ही एक वीडियो सामने आ रहा है. जहां रोहित का हिटमैन वाला अवतार साफ तौर पर देखा जा सकता है.
रोहित ने स्टार्क को मार तूफानी छक्का
इस मैच में रोहित शर्मा ने पारी के 15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आखिरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. स्टार्क ने रोहित शर्मा को शॉर्ट गेंद डाली. जिस पर रोहित ने पूल शॉट खेला. रोहित ने गेंद को हवा में ही रखा और सीधा गेंद को स्ट्रेंड में रख दिया. इस छक्के को स्टार्क साथ-साथ पूरी कंगारू टीम भी देखती हुई रह गई.
ऐसे आउट हुए रोहित
आपको बात दें कि शानदरा लय में नजर आ रहे रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के लेफ्टआर्म स्पिनर कुहैनमैन ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को आउट किया. रोहित उन्हें शॉट मारना गए लेकिन गेंद टर्न हो गई और सीधे लाबुशेन के हाथों में चली गई. इस मैच में रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 35 रन बनाए.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 167.2 ओवर में 480 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शतक ठोके थे. जबकि अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए थे. जिसके बाद भारतीय टीम पहली पारी में 108 रन बना चुकी है.
IND vs AUS की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े