रोहित शर्मा इस बल्लेबाज को पछाड़ कर बने टी-20 में 'highest run scorer'

 
रोहित शर्मा इस बल्लेबाज को पछाड़ कर बने टी-20 में 'highest run scorer'
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने सबसे छोटे प्रारूप में अपनी 115वीं पारी में गुप्टिल (108 पारियों में 3299 रन) और 89 पारियों में 3296 रन बनाने वाले कोहली को पीछे छोड़ दिया. केएल राहुल टी-20 में भारत के लिए सबसे अधिक रनों की सूची में तीसरे स्थान पर है, जिसमें 52 पारियों में उनके नाम 1831 रन हैं. रोहित ने इस मैच में 32 गेंदों में 44 रन बनाकर अपने करियर में अब तक 3307 रन बनाए. इस हार्ड हिटिंग बल्लेबाज का टी-20 में औसत 33.07 है और 139.94 स्ट्राइक रेट है. https://twitter.com/BCCI/status/1496899765837045792 इसी मैच से साथ रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सर्वाधिक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. हालांकि ये रिकॉर्ड उन्होंने शेयर किया है वह भी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मालिक के साथ जिन्होंने कुल 124 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले है. जिस तरह रोहित शर्मा नए-नए रिकॉर्ड टी-20 में करते जा रहे हैं उनके फैंस ने उन्हें क्रिस गेल के बाद सबसे बड़ा टी-20 खिलाड़ी घोषित करना शुरू कर दिया है. फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टीम को सीरीज जीताने पर रोहित का पूरा फोकस बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : IPL से चमके ऑल-राउंडर राहुल तेवतिया की खुली किस्मत, इस दिग्गज कंपनी से हुआ करार

Tags

Share this story