Rohit Sharma ने दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए Virat Kohli को पछाड़ कर किया जोरदार धमाका, जानें पूरा मामला

 
Rohit Sharma ने दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए Virat Kohli को पछाड़ कर किया जोरदार धमाका, जानें पूरा मामला

Rohit Sharma : भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कोरोना को मात देकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में वापसी की. आपको बता दें कि इंग्लैंड आते ही रोहित शर्मा 1 जुलाई से खेले गए टेस्ट से पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद ठीक होकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में ईशान किशन के साथ मिलकर पारी की शुरूआत करने नजर आए.

इस मैच में रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. रोहित अब बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं.

इस मैच में रोहित शर्मा तीन ओवर तक क्रीज पर रहे लेकिन इस दौरान उन्होंने आक्रामक रवैए अपनाते हुए पहले ओवर से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. जिसकी बदौलत रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में 5 चौकों के साथ धमाकेदार 24 रन बनाए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ddsportschannel/status/1545092268813856771?s=20&t=nk8dyOkRyqGSRwLGElUbVw

इन 24 रनों के साथ ही रोहित ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. रोहित कप्तान के रूप में टीम के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले कप्तान बने. दुनिया में वह बाबर आजम के बाद दूसरे नंबर पर हैं. कप्तान रोहित ने सिर्फ 29 पारियों में हजार रन बनाए की उपलब्धि हासिल की, जबकि विराट कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए 30 पारियां खेली थीं.

1- बाबर आजम (Babar Azam) 26 पारियां

2- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 29 पारियां

3- विराट कोहली (Virat Kohli) 30 पारियां

4- फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) 31 पारियां

इसके साथ ही रोहित ने विराट का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित ने विराट को पीछे छोड़ते हुए लगातार 13 इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने वाले पहले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ (2 मैच), न्यूजीलैंड खिलाफ (4 मैच), वेस्टइंडीज के खिलाफ (3 मैच), श्रीलंका के खिलाफ (3 मैच) और अब इंग्लैंड को हराकर 13 लगातार जीत हासिल कर लीं हैं.

Rohit Sharma

https://twitter.com/BCCI/status/1545156813837856769?s=20&t=qVW1jVHx7tLERHzdAot_2g

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 पर ऑल आउट हो गई और इसी के साथ इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से करारी मात दे दी.

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG T20: संजू ने भुवि की तेज तर्रार गेंद पर जड़ा गगनचुंबी शॉट, वीडियो देख फैंस हुए खुशी से लोट-पोट

Tags

Share this story