कप्तानी के बल पर Rohit Sharma बचा सकते हैं इन 2 क्रिकेटरों का भाग्य
कई खिलाड़ियों का रिश्ता कप्तान तथा क्रिकेट बोर्ड से अच्छा नहीं होने के कारण उस खिलाड़ी का करियर चौपट हो गया। तो कई खिलाड़ी का केरियर बनाने में कप्तान का ही हाथ है। इस कड़ी में पांच खिलाड़ी शामिल है जिस में प्रतिभा की कमी नहीं थी लेकिन कप्तान तथा क्रिकेट बोर्ड से खटास के कारण उन्होंने समय से पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम में भी वनडे और टी-20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा कप्तान बनाए गए हैं। इस सिलसिले में आज उन दो खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनका कैरियर इन दोनों फॉर्मेट में खराब हो रहा है और रोहित शर्मा इन्हे उबार सकते हैं।
-पहला नाम कुलदीप यादव का है। हाल में ही टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें ही एक नाम कुलदीप है जिन्होंने 22 टी20 मैचों में 41 विकेट लिये हैं। कुलदीप का वनडे करियर भी शानदार रहा है। उन्होंने 65 वनडे में 107 विकेट झटके हैं।
-दूसरे खिलाड़ी का नाम है शिखर धवन। जिन्होंने कई मैच में विराट कोहली के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी की है। उम्र का असर उनके खेल पर दिखाई दे रहा है। t20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड में भी उनको जगह नहीं मिला था।
अभी साउथ अफ्रीका के लिए वनडे टूर का ऐलान नहीं हुआ ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।