Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 215 की ओवरस्पीड में दौड़ाई कार, पुणे पुलिस ने काटा चालान

 
rohit sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों फॉर्म में दिख रहे हैं. ICC वर्ल्ड कप के मैदान में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, रोहित की यह फॉर्म विश्व कप के खिताब तक पहुंचानें में सबसे अहम मानी जा रही है, लेकिन उन्होंने ऐसी चूक कर दी जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों से लेकर हर कोई चिंता में पड़ सकता था. लेकिन कुछ भी गलत नहीं होने से हर कोई राहत की सांस ले रहा है.

हाई स्पीड कार चलाने पर रोहित के 3 चालान कटे

कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कार की स्पीड से रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिन्हें बुधवार को अपनी कार लेम्बोर्गिनी से 200 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा रफ्तार से गाड़ी चलाते पकड़ा गया, जिसके बाद उनके नाम से तीन चालन कटे. वह मुंबई अपने घर से पुणे के लिए अपनी कार से रवाना हुए थे, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर 200 से 215 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चलाते हुए कैमरे में देखा पाया गया. इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों के चलते उनके नाम से 3 चालान कटे.

WhatsApp Group Join Now

हाइवे पर चला रहे थे 200 किमी की रफ्तार से

महाराष्ट्र की ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रोहित मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर 200 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से गाड़ी चलाते पाए गए. जिसके बाद उनकी कार की नंबर प्लेट के आधार पर 3 ऑनलाइन चालान भेजे गए. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि रोहित शर्मा करीब 200 किमी की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. इस दौरान उनकी स्पीड 215 किमी प्रतिघंटे तक भी पहुंची थी. इतनी तेज गति के कारण रोहित के नाम 3 ऑनलाइन चालान कटे.

पुणे में होने वाले मैच के लिए पहुंच रहे थे 

पाक के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अहमदाबाद से सीधे पुणे पहुंचे, तो वहीं कप्तान रोहित अहमदाबाद से हेलीकॉप्टर से मुंबई अपने परिवार के साथ समय बिताने पहुंचे. जिसके बाद वो पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए मुंबई से पुणे जा रहे थे और इसी दौरान उन्होंने कार को ओवर स्पीड से दौड़ाकर गलती कर दी. 

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश के साथ आज, देखिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Tags

Share this story