Rohit Sharma ने परिवार के साथ वाटर पार्क में की जमकर मस्ती, तस्वीरें हुईं वायरल, देखें

Rohit Sharma : भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम ने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीती है. इस वक्त टीम इंडिया वेस्टइंडीज में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने गई है. जिससे रोहित शर्मा ने आराम लिया है और वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ सुकून से छुट्टियां मना रहे हैं. रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में बतौर कप्तान नजर आएंगे.
रोहित शर्मा इस मिनी-वेकेशन पर पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और बेटी समायरा के साथ इंग्लैंड के वाटर पार्क में मस्ती करते हुए नजर आए. रोहित अक्सर छुट्टियों में अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए देखे जाते हैं.
मंगलवार को रोहित शर्मा को पत्नी और बेटी के साथ ब्रिटेन के विंडसर में वाटर बेस्ड थीम पार्क में देखा गया. जहां वो अपने परिवार के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आए. रोहित के इन फोटो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस दौरान रोहित की बच्ची और पत्नी भी खूब मस्ती करते हुए नजर आए.
Rohit Sharma

आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस महीने की जून के अंत और जुलाई से शुरूआती हफ्ते में कोरोना से जंग लड़ रहे थे. तब वो कोरोना को मात देकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में वापसी की थी. जहां उनकी पत्नी और बेटी ने रोहित का खूब साथ दिया था. रोहित शर्मा 1 जुलाई से खेले गए टेस्ट से पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद ठीक होकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में ईशान किशन के साथ मिलकर पारी की शुरूआत करने नजर आए. अब रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आएंगे
ये भी पढ़ें : IND Vs ENG T20: संजू ने भुवि की तेज तर्रार गेंद पर जड़ा गगनचुंबी शॉट, वीडियो देख फैंस हुए खुशी से लोट-पोट