Rohit Sharma Injury: रोहित शर्मा हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, केएल राहुल होंगे कप्तान

 
Rohit Sharma Injury: रोहित शर्मा हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, केएल राहुल होंगे कप्तान

Rohit Sharma Injury: भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जिसने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस के दिल को तोड़ कर रख दिया है. दरअसल रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट (IND vs BAN 2nd Test) से बाहर हो गए हैं. अब इस मैच में भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

फिट होने के बाद भी रोहित बाहर

आपको बता दें कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे के दौरान स्लिप में कैच पकड़े वक्त चोटिल हो गए थे. जिसके बाद अब वो बैटिंग करने के लिए पूरी तरह फिट हो चुके हैं. लेकिन रोहित का फील्डिंग करना टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. जिसको देखते हुए मेडिकल टीम और टीम प्रबंधन को लगा कि अगर उन्हें दोबारा उस अंगूठे में चोट लगी तो मामला गंभीर हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

राहुल ही रहेंगे दूसरे टेस्ट में कप्तान

जिसको ध्यान में रखते हुए रोहित को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है. अब रोहित शर्मा 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज में ही टीम इंडिया के लिए वापसी करते हुए नजर आएंगे. अब केएल राहुल के पास फिर से खुद की टीम को साबित करने का मौका होगा.

Rohit Sharma Injury: रोहित शर्मा हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, केएल राहुल होंगे कप्तान

इससे पहले खबर आई थी कि रोहित ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में सारे टेस्ट भी पास कर लिए हैं. अब वो  16 दिसंबर या 17 दिसंबर को बांग्लादेश के लिए रवाना होने के आसार है. लेकिन ये खबरे गलत साबित हुईं और रोहित टेस्टे मैच से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा को देखने के लिए उनके फैंस इंतजार कर रहे थे. अब इस खबर के बाद रोहित के फैंस का दिल टूट चुका है.

पहले टेस्ट मैच का पूरा हाल

भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच में 14-18 दिसंबर तक खेला गया. जहां भारतीय टीम ने पहली पारी में 133.5 ओवर में 404 रन बनाए. जिसके जबाव में बांग्लादेश की पहली पारी 55.5 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई है.

इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए भारत की ओर से 513 रन का लक्ष्य दिया गया है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 324 पर ढेर हो गई और भारत ने 188 रनों से मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

Tags

Share this story