Rohit Sharma ने पत्नी रितिका के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, जानें कहां माना रहे हैं दोनों छुट्टियां

Rohit Sharma: भारत की टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 (WTC Final 2023) में मिली हार के बाद घूमने निकल पड़े हैं. रोहित अपनी पत्नी रितिका और बेटी के संग छुट्टियां मना रहे हैं. रोहित अपने परिवार संग इंग्लैंड में हैं और जमकर 1 महीने की मिली छुट्टियां का आनंद उठा रहे हैं. डब्ल्यूटीसी का फाइनल 1-11 जून तक खेला गया जिसके बाद से टीम इंडिया आराम कर रही है और अब 12 जुलाई में एक महीने के आराम के बाद वो अपनी अगली सीरीज वेस्टइंडीज में खेलती हुई नजर आएगी.
अब रोहित ने अपनी पत्नी रितिका के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रोहित शर्मा रितिका के साथ इंग्लैंड में किसी फ़ूड शॉप के पास दिखाई दे रहे हैं. रोहित के इस फोटो को शेयर करते ही दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस ने लाइक और कमेंट की झड़ी लगा दी. आपको बता दें कि रोहित ने इससे पहले समुद्र किनारे मस्ती करते हुए भी एक फोटो साझा की थी.
भारत को वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ 2 टेस्ट समेत 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरान रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन इससे पहले ही रोहित शर्मा की छुट्टियां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. रोहित ने कुछ दिन पहले अपनी बेटी के संग एक वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में रोहित की बेटी उनके कंधों पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और रोहित उन्हें प्यार से खिलाते हुए देखे जा सकते हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराफ फॉर्म से गुजर रहे हैं. रोहित ने आईपीएल 2023 में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया और फिर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में भी कुछ खास नहीं कर पाए. रोहित उससे पहले भी टीम के लिए बल्ले से ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं. रोहित जब से कप्तान बने हैं उन्होंने कोई भी बड़ी और यादगार पारी नहीं खेली है.
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी